30 केंद्रों पर ली गयी परीक्षा
Advertisement
दूसरे चरण की परीक्षा में 59% परीक्षार्थी नदारद
30 केंद्रों पर ली गयी परीक्षा सासाराम शहर : बिहार कर्मचारी चयन आयोग(बीएसएससी) के दूसरे चरण की प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को जिले के 30 केंद्रों पर हुई. परीक्षा में कुल 19,898 में से मात्र 8, 230 परीक्षार्थी ही शामिल हुए, जबकि 11,688 (लगभग 58.7 प्रतिशत) परीक्षार्थी परीक्षा में गैरहाजिर रहे. […]
सासाराम शहर : बिहार कर्मचारी चयन आयोग(बीएसएससी) के दूसरे चरण की प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को जिले के 30 केंद्रों पर हुई. परीक्षा में कुल 19,898 में से मात्र 8, 230 परीक्षार्थी ही शामिल हुए, जबकि 11,688 (लगभग 58.7 प्रतिशत) परीक्षार्थी परीक्षा में गैरहाजिर रहे. इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के गैरहाजिर होने के बाबत कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी.
जिले के तीनों अनुमंडल मुख्यालयों में बीएसएससी परीक्षा के लिए तीस केंद्र बनाये गये थे. सासाराम के एसपी जैन कॉलेज में कुल 832 परीक्षार्थी में से 313, शेरशाह कॉलेज में 1050 में से 466, श्री शंकर कॉलेज में 520 में से 209, रोहतास महिला कॉलेज में 609 में से 245, श्री शंकर इंटर स्तरीय स्कूल में 917 में से 422, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामेश्वरगंज में 572 में से 216, उच्च विद्यालय चौखंडी पथ में 333 में से 152, रमा जैन बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय में 749 में से 269, शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय में 1030 में से 509, संत शिवानंद अकादमी में 624 में से 195, संत पॉल्स स्कूल में 832 में से 342, बाल विकास विद्यालय में 1050 में से 436, प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल में 499 में से 171, स्कॉटिश सेंट्रल स्कूल में 312 में से 140, संत माइकल अकादमी में 308 में से 122 व एबीआर फाउंडेशन स्कूल में 832 में से 342 परीक्षार्थी शामिल हुए.
परीक्षा के बाबत प्रभारी डीएम ओमप्रकाश पाल ने बताया कि बीएसएससी की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई. नियंत्रण कक्ष द्वारा जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर विशेष नजर रखी जा रही थी. परीक्षा की विडियोग्राफी भी करायी गयी है. डेहरी में जवाहर लाल नेहरू कॉलेज में 1040 में से 536, महिला कॉलेज डालमियानगर में 780 में से 325, रमा रानी बालिका उच्च विद्यालय में 426 में से 245, राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय डालमियानगर में 520 में से 220, राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिलियां में 624 में से 230, उच्च
विद्यालय, डेहरी में 582 में से 243, डीएवी पब्लिक स्कूल, कटार में 1040 में से 498 व रेसिडेंसियल सन बीम पब्लिक स्कूल में 416 में से मात्र 165 परीक्षार्थी शामिल हुए. यही हाल बिक्रमगंज अनुमंडल के परीक्षा केंद्रों में भी रहा. अनजबित सिंह कॉलेज में 728 में से 255, इंदु तपेश्वर महिला कॉलेज में 728 में से 256, डीएवी पब्लिक स्कूल आरा रोड में 468 में से 188, एसएस विद्यालय में 624 में से 242, उच्च विद्यालय तेंदुनी में 437 में से 179 व वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में 416 में से 163 परीक्षार्थी ही शामिल हुए. परीक्षा के बाबत डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि बीएसएससी की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई. नियंत्रण कक्ष द्वारा जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर विशेष नजर रखी जा रही थी. परीक्षा की विडियोग्राफी भी करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement