Advertisement
मिल रहा सिर्फ आश्वासन ही
सासाराम नगर : शहर में पुराने जीटी रोड से प्रशासन अगर कबाड़ हटा देता, तो सड़क की रिपेयरिंग हो जाती. कबाड़ नहीं हटाने से उतनी दूरी तक सड़क संकरी व बदहाल है. इन दिनों पुराने जीटी रोड पर रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है. यहीं अवसर था कबाड़ को अन्यत्र हटा दिया जाता. मगर प्रशासन […]
सासाराम नगर : शहर में पुराने जीटी रोड से प्रशासन अगर कबाड़ हटा देता, तो सड़क की रिपेयरिंग हो जाती. कबाड़ नहीं हटाने से उतनी दूरी तक सड़क संकरी व बदहाल है. इन दिनों पुराने जीटी रोड पर रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है. यहीं अवसर था कबाड़ को अन्यत्र हटा दिया जाता.
मगर प्रशासन फिर इसे नजर अंदाज कर रहा है. सड़क पर जब्त वाहन खड़ा है. संवेदक वहां उतनी दूरी तक रिपेयरिंग छोड़ का आगे बढ़ जा रहा है. शहर के लोग हैरत से इस कारगुजारी को देख रहे हैं. गौरतलब है कि शहर में पुराने जीटी रोड व फुटपाथ पर वर्षों से जब्त वाहन खड़ा है. अक्सर दुर्घटना हो रही है. कई बार कबाड़ हटाने के लिए प्रशासन के समक्ष आवाज उठा. हर बार आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व फुटपाथ से जब्त वाहनों को हटाने की बात हुई थी.
मगर कबाड़ को नहीं हटाया गया. मानव शृंखला बनाने से पहले फिर इस मामले को लेकर शोर-शराबा हुआ. डीएम एक बार फिर आश्वासन दिये कि बहुत जल्द सड़क के फुटपाथ से जब्त वाहनों को हटा दिया जायेगा. हुआ कुछ नहीं. शराबबंदी के समर्थन में 21 जनवरी को कबाड़ से बचते बचाते प्रशासन मानव शृंखला बनाने में जुटी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement