Advertisement
नक्सलियों ने पोकलेन व अर्थमूवर फूंका
50 लाख रुपये लेवी नहीं देने पर दिया घटना को अंजाम नहर के निर्माण में लगी है बाबा हर्ष कंस्ट्रक्शन कंपनी सासाराम नगर : दुर्गावती डैम से जुड़े नहर निर्माण के काम में लगे एक पोकलेन व एक अर्थमेवर (जेसीबी) को नक्सलियों ने आग के हवाले कर पुलिस महकमे में सनसनी फैला दिया. घटना बड्डी […]
50 लाख रुपये लेवी नहीं देने पर दिया घटना को अंजाम
नहर के निर्माण में लगी है बाबा हर्ष कंस्ट्रक्शन कंपनी
सासाराम नगर : दुर्गावती डैम से जुड़े नहर निर्माण के काम में लगे एक पोकलेन व एक अर्थमेवर (जेसीबी) को नक्सलियों ने आग के हवाले कर पुलिस महकमे में सनसनी फैला दिया. घटना बड्डी थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ की तलहटी में हुई है. मंगलवार की देर रात दर्जनों की संख्या में हथियार बंद नक्सली बाबा हर्ष कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप महुआ पोखर गांव के बधार में धावा बोल पोकलेन में आग लगा दिये. अगली कार्रवाई चेनारी थाना क्षेत्र के पिठियांव गांव के समीप इसी कंपनी के अर्थमूवर को फूंक डाला.
कंपनी से जुड़े एक पेटी कान्टेक्टर ने बताया कि एक माह पहले नक्सली पत्र भेज कर 50 लाख रुपये लेवी मांगे थे. समय के अंदर लेवी नहीं देने पर उन लोगों ने कार्रवाई की है. बड्डी थानाध्यक्ष दीपक झा ने बताया कि निर्माण कंपनी की दो मशीन जलाने की सूचना है. मामले की जांच की जा रही है.
शुरुआती जांच में नक्सली घटना की पुष्टि हुई है. नक्सलियों के विरुद्ध ऑपरेशन चलाया जायेगा. निर्माण कंपनी को पूरी सुरक्षा दी जायेगी. इससे जुड़े सभी बिंदुओं की गहनता से जांच की जा रही है. जानकार बताते हैं कि एक सप्ताह से हार्डकोर नक्सली अजय राजभर के नेतृत्व में दर्जनाें की संख्या में टीपीसी दस्ता कैमूर पहाड़ी व तलहटी में देखे जा रहे थे.
सोमवार की शाम डूमरखार खोह के समीप चरवाहों को डरा धमका कर भगा दिये थे. इसके एक दिन पहले पनारी घाट में घंटों चहलकदमी करते रहे. दस्ते का दो आदमी कैमूर पहाड़ी से उतर कर आलमपुर बाजार में खरीदारी करने आये थे.
इनके लौटने तक दस्ता पनारी घाट में टीका रहा. दर्जनों ग्रामीण इस नजारे को देखे मगर इनके भय से इसकी सूचना पुलिस को नहीं दिये. चूंकि, ग्रामीणों को पुलिस सहयोग नहीं करती है. पुलिस को ग्रामीणों से नक्सली से जुड़ी जानकारी चाहिए. ग्रामीण कैसे नक्सलियों से सुरक्षित रहेंगे. इससे पुलिस को मतलब नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement