28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमूर पहाड़ी में नक्सलियों के विरुद्ध चला कांबिंग ऑपरेशन

सीआरपीएफ की चार कंपनियों सहित काफी पुलिसकर्मी थे शामिल कैमूर पहाड़ी के चप्पे-चप्पे पर चला ऑपरेशन सासाराम नगर : कैमूर पहाड़ी व तलहटी के क्षेत्रों में पुलिस व सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कांबिंग ऑपरेशन चलाया. टीम में पांच थानों की पुलिस व सीआरपीएफ की चार कंपनियां शामिल थी. एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो […]

सीआरपीएफ की चार कंपनियों सहित काफी पुलिसकर्मी थे शामिल
कैमूर पहाड़ी के चप्पे-चप्पे पर चला ऑपरेशन
सासाराम नगर : कैमूर पहाड़ी व तलहटी के क्षेत्रों में पुलिस व सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कांबिंग ऑपरेशन चलाया. टीम में पांच थानों की पुलिस व सीआरपीएफ की चार कंपनियां शामिल थी. एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि ऑपरेशन रोहतास थाना क्षेत्र से शुरू किया गया. धनसा से पहाड़ी पर चढ़ते हुए फुलवरिया, नीमियाडाड़, चाकडीह, कछूवर, भोखड़वा सहित दर्जनों पहाड़ी गांवों में ऑपरेशन चला. कैमूर पहाड़ी पर शराब की नौ भट्ठियों को ध्वस्त किया गया.
लगभग एक हजार लीटर तैयार महुआ शराब को भी नष्ट किया गया़ 20 बोरा जावा को जला कर नष्ट कर दिया गया. इसी गांव से एक युवक राम कालिका खरवार को हिरासत में लिया गया है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. वहीं, दूसरी अोर सासाराम डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में बड्डी पुलिस व बादलगढ़ सीआरपीएफ कैंप की टीम के साथ बड्डी थाना क्षेत्र के डूमरखार से ऑपरेशन शुरू किया. इसमें डूमरखार, चिलबिलिया, गोरेया, भोखरवा, चपरी, पनारी, अमुवा चुआ, गुप्ताधाम आदि जगहों पर ऑपरेशन चलाया गया. दोनों टीम मंगलवार की सुबह सात बजे ऑपरेशन शुरू की व देर शाम आठ बजे ऑपरेशन को समाप्त कर दिया. इसमें नक्सलियों के पांव उखड गये हैं. पहाड़ी पर बंसे गांवों के ग्रामीणों का विश्वास बढ़ा है.
टीम में एएसपी अभियान सुशांत सरोज, डेहरी डीएसपी अनवर जावेद अंसारी, बंजारी सीआरपीएफ समादेष्टा अभिषेक कुमार, पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, कैलाश यादव, रोहतास व नौहट्टा थाना की पुलिस शामिल थी. दूसरी टीम में सासाराम डीएसपी आलोक रंजन, बादलगढ़ सीआरपीएफ समादेष्टा सुरेशचंद्र खटि, चेनारी व बड्डी थाना की पुलिस शामिल थी. कांबिंग ऑपरेशन में पहली बार जिले में स्थित सीआरपीएफ की चार टीम बादलगढ़, बंजारी, तियरा खुर्द व नौहट्टा की टीम एक साथ संयुक्त रूप से कांबिंग ऑपरेशन का हिस्सा बनी. पुलिस द्वारा चलाये गये ऑपरेशन से नक्सली बैकफुट पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें