डेहरी ऑन सोन : अनुमंडल कार्यालय के सभागार में रविवार को एसडीएम पंकज पटेल ने अनुमंडल क्षेत्र के पदाधिकािरयों के साथ बैठक की. इसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, जीविका, मनरेगा, सीडीपीओ आदि विभागों के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में आगामी 21 जनवरी को आयोजित होनेवाली मानव शृंखला की तैयारियों व पंचायतों में चल रहे ओडीएफ के कार्यों की समीक्षा की. साथ ही मानव शृंखला को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए क्षेत्र में प्रचार प्रसार व पदयात्रा करने का आह्वान किया गया.
उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. एसडीएम ने बताया कि मानव शृंखला को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी. उन्होंने मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए क्षेत्र में प्रचार प्रसार का निर्देश दिया.