36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीएम ने की मानव शृंखला की तैयारियों की समीक्षा

डेहरी ऑन सोन : अनुमंडल कार्यालय के सभागार में रविवार को एसडीएम पंकज पटेल ने अनुमंडल क्षेत्र के पदाधिकािरयों के साथ बैठक की. इसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, जीविका, मनरेगा, सीडीपीओ आदि विभागों के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में आगामी 21 जनवरी को आयोजित होनेवाली मानव शृंखला की तैयारियों व पंचायतों में चल रहे […]

डेहरी ऑन सोन : अनुमंडल कार्यालय के सभागार में रविवार को एसडीएम पंकज पटेल ने अनुमंडल क्षेत्र के पदाधिकािरयों के साथ बैठक की. इसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, जीविका, मनरेगा, सीडीपीओ आदि विभागों के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में आगामी 21 जनवरी को आयोजित होनेवाली मानव शृंखला की तैयारियों व पंचायतों में चल रहे ओडीएफ के कार्यों की समीक्षा की. साथ ही मानव शृंखला को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए क्षेत्र में प्रचार प्रसार व पदयात्रा करने का आह्वान किया गया.

उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. एसडीएम ने बताया कि मानव शृंखला को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी. उन्होंने मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए क्षेत्र में प्रचार प्रसार का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि प्रत्येक किलोमीटर पर एक-एक नोडल पदाधिकारी तैनात रहेगा. मौके पर अवर निर्वाची पदाधिकारी डॉ जमाल मुस्तफा, अकोढ़ीगोला बीडीओ सुशील कुमार, सीओ, विकास कुमार, डेहरी बीडीओ राम पुकार यादव, सीओ सीमा रानी, सीडीपीओ, मंजू कुमारी, सीओ राकेश कुमार, सुगली सेठ, बीडीओ प्रमोद कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद सिंह, मनरेगा के आशुतोष कुमार समेत अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें