28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सकों के इंतजार में कट रहा मरीजों का समय

तापमान में गिरावट के कारण बढ़ रही मरीजों की संख्या सासाराम सदर : इन दिनों तापमान के लगातार गिरावट के कारण बीमार लोगों की संख्या बढ़ रही है़ लोग काफी उम्मीद के साथ सदर अस्पताल में पहुंच रहे हैं. लेकिन यहां आने के बाद उनका अधिकतर समय इंतजार में ही कट जा रहा है़ सदर […]

तापमान में गिरावट के कारण बढ़ रही मरीजों की संख्या

सासाराम सदर : इन दिनों तापमान के लगातार गिरावट के कारण बीमार लोगों की संख्या बढ़ रही है़ लोग काफी उम्मीद के साथ सदर अस्पताल में पहुंच रहे हैं. लेकिन यहां आने के बाद उनका अधिकतर समय इंतजार में ही कट जा रहा है़ सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीज पहले पंजीकरण की पर्ची कटवाने के लिए घंटों कतार में खड़े रहते हैं. फिर परची लेकर वार्ड में घंटों चिकित्सक का इंतजार करना पड़ता है़ सदर अस्पताल के ओपीडी में मंगलवार की दोपहर एक बजे के करीब चार वार्डों में चिकित्सक नहीं दिखे़ इंतजार कर रहे मरीजों ने बताया कि काफी समय से वे यहां खड़े हैं पर कोई नहीं है़ ओपीडी के मुख्य वार्ड,
जनरल, अस्थि, शिशु व आंख विभागों में मरीजों की कतार थी, जो चिकित्सक का इंतजार कर रहे थे़ दरिगांव निवासी महेंद्र राम, मालती देवी, धनपुरवा सरिता कुमार, शिवसागर के लल्लू साह, भारतीगंज के धनवर्ती देवी ने बताया कि हमलोग चिकित्सक की प्रतीक्षा में घंटों से खड़े है.
वार्डों में सफाई की कमी
22 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय यात्रा में खास असर सदर अस्पताल में भी दिखा था़ उस दिन हर वार्ड में बल्ब बदले गये, कूड़े-कचरे की सफाई की गयी थी. प्रत्येक वार्ड चकाचक लग रहा था. परंतु, चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात की कहावत चरितार्थ हो गयी. मंगलवार को प्रसव विभाग में जाते ही गंदगी व बदबू महसूस होने लगी.
अकाल तख्त के जत्थेदार ने चाचा फग्गुमल गुरुद्वारे में टेका मत्था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें