लापरवाही. बिजली विभाग नहीं दे रहा ध्यान
Advertisement
जरूरत से कम ही मिल रही बिजली
लापरवाही. बिजली विभाग नहीं दे रहा ध्यान जरूरत से बेहद कम बिजली की हो रही सप्लाइ डेहरी ऑन सोन( सदर) : विद्युत डिविजन क्षेत्र में कुछ दिनों से बिजली कटौती की मार झेल रहे उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत की उम्मीद जगी थी, लेकिन बीते शुक्रवार से शहर सहित आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पुनः […]
जरूरत से बेहद कम बिजली की हो रही सप्लाइ
डेहरी ऑन सोन( सदर) : विद्युत डिविजन क्षेत्र में कुछ दिनों से बिजली कटौती की मार झेल रहे उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत की उम्मीद जगी थी, लेकिन बीते शुक्रवार से शहर सहित आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पुनः चरमरा गयी है. लोग सोचने पर मजबूर हो गये हैं कि आखिर कहां गयी बिजली. डालमियानगर स्थित 220/132/33 केवीए के मथूरापूर ग्रिड से 33 हजार केवीए की लाइन से बीएमपी, अकोढ़ीगोला, नासरीगंज, मकराइन, राजपुर, करवंदिया विद्युत सब स्टेशन को बिजली दी जाती है.
मथुरापुर ग्रिड को 70 मेगावाट विद्युत की आवश्यकता पड़ती है. इतनी बिजली मिलने से वह सब स्टेशनों को 33 हजार केवीए लाइन से विद्युत आपूर्ति करता है. लेकिन दो दिनों से मथुरापुर ग्रिड को कभी 35 तो कभी 20 और कभी 10 मेगावाट बिजली मिल रही है. बिजली की आंखमिचौनी से उपभोक्ता त्रस्त हैं. उपभोक्ताओं का मानना है कि बिजली की इस कटौती से समय से बिल भुगतान करने के बाद भी परेशानी झेलनी पड़ रही है जबकि जिले में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम भी है.
विद्युत सब स्टेशन चल रहे रोटेशन पर: मथुरापुर ग्रिड को सीएलडी की जरूरत के हिसाब से बिजली नहीं मिलने से रोटेशन पर कई विद्युत सब स्टेशनों को चलाना पड़ रहा है. रोटेशन पर सब स्टेशन चलने व कम बिजली मिलने से एक स्टेशन को भी अपने अपने क्षेत्र के फिडरों में रोटेशन पर विद्युत आपूर्ति करना पड़ रहा है.
लोगों का कार्य हो रहा प्रभावित: दो दिनों से क्षेत्र में बिजली की आंखमिचौनी से लोगों का कार्य प्रभावित हो रहा है. बिजली की कटौती से उद्योग-धंधे प्रभावित हो रहे हैं. बिजली नहीं होने से दिन में भी घरों में अंधेरा छाया रहता है.
मथुरापुर ग्रिड को नहीं मिल रही जरूरत के अनुसार बिजली
क्या कहते हैं लोग
शहर के निवासी राजू कुशवाहा, बबन यादव, संतन अग्रवाल, इंदू देवी, पुष्पा देवी, मनोरमा देवी ने कहा कि जब बिजली विभाग को समय से बिल भुगतान किया जाता है फिर बिजली भी नियमित मिलनी चाहिए ऐसा हो नहीं रहा है. बिजली की आंखमिचौनी लोग परेशान हो रहे हैं.
कहते हैं अधिकारी
मथुरापुर ग्रिड के सहायक विद्युत अभियंता आलोक कुमार ने कहा कि मांग के अनुरूप मथुरापुर ग्रिड को पावर नहीं मिल पा रहा है. बीएमपी, नासरीगंज, मकराईन, राजपुर, अकोढ़ीगोला, करवंदिया विद्युत सब स्टेशन को मथुरापुर ग्रिड से बिजली आपूर्ति के लिए ग्रिड को 70 मेगावाट बिजली चाहिए. फिलहाल मथूरापुर ग्रिड को 10 से 35 मेगावाट ही पावर मिल पा रहा है. वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement