Advertisement
बीमारियों को न्योता दे रही हाड़ कंपा देनेवाली ठंड
डेहरी : ठंड से राहत मिलने के अासार नहीं दिख रह हैं. कोहरे की मार ऐसा कि रविवार को भी धूप का दर्शन करने को लोग तरस गये. पारा के लुढ़कने से हर कोई परेशान है. गरीबों के लिए सबसे अधिक आफत लिए आया ठंड का यह मौसम क्या गुल खिलायेगा, यह तो भविष्य के […]
डेहरी : ठंड से राहत मिलने के अासार नहीं दिख रह हैं. कोहरे की मार ऐसा कि रविवार को भी धूप का दर्शन करने को लोग तरस गये. पारा के लुढ़कने से हर कोई परेशान है. गरीबों के लिए सबसे अधिक आफत लिए आया ठंड का यह मौसम क्या गुल खिलायेगा, यह तो भविष्य के गर्भ में है, लेकिन इतना तो स्पष्ट दिख रहा है कि ठंड ने गरीबों को दयनीय हालत में ला दिया है.
गरीबों के हितों की रक्षा के लिये अपने आप को मसीहा बताते नहीं थकने वाले प्रशासनिक अधिकारी व समाजिक संगठनों से जुड़े लोग उन गरीबों को ठंड से बचाव के लिए सामने आते नहीं दिख रहे हैं. जिला पदाधिकारी के आदेश के बावजूद शहर के किसी चौक चौराहे व गरीबों के मुहल्लों में अभी तक प्रशासन द्वारा अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी. दिन प्रतिदिन लुढ़क रहे पारे के कारण बढ़ रही ठंड के प्रकोप से बचाव का बेहतर उपाय सावधानी बरतना है.
क्या कहते हैं डॉक्टर: शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एसबी प्रसाद कहते हैं कि अत्यधिक ठंड के कारण हाइ ब्लड प्रेशर व शुगर के मरीजों की बीमारी बढ़ जाती है. यहीं नहीं चर्म रोग, दाद, खाज, खुजली आदि बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ जाता है.
कुहासे में दमा व क्रॉनिक ब्रानकाइटिस्ट, एलर्जी और सांस संबंधी बीमारियां काफी बढ़ जाती हैं. इन बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को काफी सावधान बरतने की जरूरत है. जिस व्यक्ति को शुगर व ब्लड प्रेशर साथ साथ हो वैसे व्यक्ति को ठंड के मौसम में काफी हिफाजत से रहना चाहिए, क्योंकि वैसे लोगों पर हर्ट अटैक, ब्रेन हेमरेज व किडनी फेल होने की संभावना अधिक होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement