पुलिस के सामने ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
Advertisement
अकोढ़ीगोला में गहने की दुकान से लाखों की चोरी
पुलिस के सामने ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन अकोढ़ीगोला : थाना क्षेत्र के चांदी रोड में सोमवार की रात आभूषण की एक दुकान का रोशनदान तोड़ कर लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली गयी. पीड़िता रिंकू सोनी ने स्थानीय थाने में इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज करवायी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले […]
अकोढ़ीगोला : थाना क्षेत्र के चांदी रोड में सोमवार की रात आभूषण की एक दुकान का रोशनदान तोड़ कर लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली गयी. पीड़िता रिंकू सोनी ने स्थानीय थाने में इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज करवायी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बिट्टू सोनी, ग्रामीण चंदेश्वर चौधरी, गब्बर चौधरी आदि का आरोप था कि वराढ़ी पुल के समीप अवैध शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है जिससे अपराधी तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है.
ग्रामीणों द्वारा लिखित सूचना के वावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे दो दिनों में मुख्य बाजार में चोरों ने दो दुकानों में चोरी कर ली गयी. थानाध्यक्ष द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए. थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि चांदी रोड स्थित नैनसी ज्वैलर्स में चोर सोमवार की रात रोशनदान तोड़ कर दुकान में घुसे और तिजोरी में रखे पांच किलो चांदी के आभूषण व 45 ग्राम सोने के आभूषण चोरी कर भाग निकले।
एक दिन पहले स्मृति टॉकीज स्थित मोबाइल दुकान में भी हजारों रुपये का मोबाइल, लैपटॉप सहित दो हजार रुपये नगदी की चोरी कर ली गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement