28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्याकांड में आज हो सकता है बड़ा खुलासा

सासाराम नगर. पत्रकार हत्याकांड में आज बड़ा खुलासा हो सकता है. उम्मीद की जा रही कि हत्याकांड का उद्भेदन हो जाये. डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता पप्पू सिंह का रिमांड मिलने पर कांड का उद्भेदन होने की संभावना है. इससे जूड़े तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे […]

सासाराम नगर. पत्रकार हत्याकांड में आज बड़ा खुलासा हो सकता है. उम्मीद की जा रही कि हत्याकांड का उद्भेदन हो जाये. डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता पप्पू सिंह का रिमांड मिलने पर कांड का उद्भेदन होने की संभावना है. इससे जूड़े तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पुलिस को कई अहम सुराग मिले है. कड़ी-कड़ी तुटते जा रही है.
अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इस कांड का मुख्य साजिशकर्ता पप्पू सिंह से पूछताछ में मिली जानकारी पर पुलिस आखरी किला भी फतह कर लेगी. मुख्य शूटर सुजीत सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पड़ोसी जिलों से सहयोग ले रही है. जो इनपुट मिल रहे है, उस आधार पर वह पुलिस की गिरफ्त से ज्यादा दूर नहीं है. घटनास्थल अमरा ताब बाजार से भी पुलिस को कई अहम सुराग मिले है. पुलिस मामले के खुलासे के नजदीक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें