नासरीगंज (रोहतास) : जिला पतंजली परिवार से जुड़े लोगों के द्वारा सोमवार को नासरीगंज स्थित सेंट्रल बैंक एवं स्टेट बैंक के पास पैसा निकालने के लिये घंटों लाईन में खड़े लोगों को बिस्कुट और बिसलेरी का पानी पिलाया गया. इस दौरान पतंजलि के प्रांत प्रभारी अरूणेश के नेतृत्व में दर्जनों लोग जैसे ही स्टेट बैंक के पास घंटों लाईन में लगे लोगों को पानी पिलाना शुरू किया. वे लोग भारत माता की जय का नारा लगाने लगे. इस दौरान लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला. नासरीगंज के खुर्शिद आलम, जिना के मनोज कुमार, पड़सर के संजीव कुमार सिंह, घरी के मनोज कुमूार गुप्ता,
इत्यादी ने कहा कि हम देश के लिये घंटों खड़ा रहेंगे. इन लोगों ने एक स्वर में कहा कि देश के लिये हमारा जवान महीनों सीमा पर खड़ा रह सकते हैं तो हम देश के लिये इतना तो कर ही सकते है. इसके पूर्व पतंजलि की एक बैठक में पूरे जिले में 25 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित करने, अपने-अपने क्षेत्रों में योग शिविर लगाने एवं नासरीगंज में तीन दिवसीय योग शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. विश्वनाथ प्रसाद, महेंद्र प्रसाद सिंह, युवा प्रांत प्रभारी सुनिल कुमार, महिला प्रांत प्रभारी संगिता कुमारी, योगेंद्र सिंह, चंदन पांडये, लालबहारी दूबे, अशोक भारती, बर्मानंद गुप्ता, नंद किशोर, दिपक इत्यादी शामिल हुए.