डेहरी : जिला श्रम कार्यालय डालमियानगर में भ्रष्टाचार के विरुद्ध बुधवार को रविशंकर राम की अध्यक्षता में कम्युनिस्ट सेंटर ऑफ इंडिया जिला इकाई कार्यकर्ताओं प्रदर्शन किया. यह रैली रेलवे माल गोदाम से निकल कर स्टेशन रोड, पाली रोड, थाना मोड़, आंबेडकर चौक, चुना भट्ठा मोड़, रतुबिगहा होते हुए जिला श्रम कार्यालय के समक्ष पहुंच कर आम सभा में तब्दील हो गयी. सभा में सतीश कुमार ने मोदी सरकार की जमकर आलोचना की.
वहीं भोलाशंकर ने बिहार सरकार की नीतियों को कोसते हुए कहा कि नीतीश सरकार में बढ़ते बिहार और समृद्ध बिहार की तस्वीर यह है कि श्रम कार्यालयों को करोड़ों की लूट हुई जिस की जांच तक शुरू नहीं हो सकी है. सभा को सुभाष,अशोक कुमार, अमित कुमार युगल किशोर सुनीता कांति देवी, कविता, प्रभु दयाल पांडेय आदि नेताओं ने संबोधित किया.