36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीनू की तलाश में फैजाबाद गयी पुलिस बैरंग लौटी

इंजीनियर हत्याकांड में एक वर्ष बाद सक्रिय हुई पुलिस, पीड़ित परिवार के लोगों में न्याय मिलने की जगी आस सासाराम नगर : इंजीनियर अमर सिंह हत्याकांड की मुख्य आरोपित मीनू सिंह को गिरफ्तार करने फैजाबाद (उत्तर प्रदेश) गयी पुलिस लौट गयी है. इंजीनियर हत्या कांड में एक वर्ष बाद पुलिस सक्रिय हुई है. देर से […]

इंजीनियर हत्याकांड में एक वर्ष बाद सक्रिय हुई पुलिस, पीड़ित परिवार के लोगों में न्याय मिलने की जगी आस
सासाराम नगर : इंजीनियर अमर सिंह हत्याकांड की मुख्य आरोपित मीनू सिंह को गिरफ्तार करने फैजाबाद (उत्तर प्रदेश) गयी पुलिस लौट गयी है. इंजीनियर हत्या कांड में एक वर्ष बाद पुलिस सक्रिय हुई है. देर से ही सही पुलिस की सक्रियता से पीड़ित परिवार के लोगों में न्याय मिलने की आस जगी है.
गौरतलब हो कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लेरूआ निवासी रेलवे इंजीनियर अमर सिंह उर्फ सुनील का शव 21 नवंबर, 2015 को एसपी जैन कॉलेज स्थित एक पेड़ से लटकता हुआ शव पुलिस बरामद की थी. 22 नवंबर को मृतक के भाई अनिल कुमार के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें मुख्य आरोपित पत्नी मीनू सिंह, मीनू का बहनोई अमरजीत सिंह, ससुर रामरतन सिंह, मामा राजेेंद्र सिंह व दिनेश सिंह को बनाया गया था. इन नामजद आरोपितों में से अमरजीत सिंह को मुफस्सिल थाना की पुलिस दो अप्रैल, 2016 को गिरफ्तार कर ली.
फिलहाल वह जेल में बंद है. मुख्य आरोपिता मीनू सिंह की गिरफ्तारी के लिए मृतक के भाई व मां द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन किया गया. मां राजमुनी देवी अपने शरीर पर गिरफ्तारी की मांग का बैनर लपेट समाहरणालय परिसर सासाराम से ले कर पटना मुख्यमंत्री तक गुहार लगायी, न्याय नहीं मिला. नाराज हो मां नेता प्रतिपक्ष व डीजीपी से मिली बावजूद, आराेपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई. थक हार कर मृतक का भाई पुलिस हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज करायी.
इस पर संज्ञान लेते हुए एसपी को डीजीपी ने सख्त निर्देश के बाद मंगलवार को पुलिस फैजाबाद मीनू को गिरफ्तार करने उसके पिता के पास गायी. मीनू वहां नहीं मिली. थानाध्यक्ष दीनानाथ कुमार ने बताया कि मीनू की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है. फैजाबाद में कामयाबी नहीं मिली. पुलिस बहुत जल्द गिरफ्तार करने में सफल होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें