Advertisement
इंटरसिटी एक्सप्रेस से 450 पाउच जब्त
सासाराम नगर : रेल पुलिस गुरुवार की सुबह रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस के जेनरल बॉगी से देशी शराब की 450 पाउच बरामद की है. मौके से धंधेबाज भी पकड़ा गया है. मामले की पुष्टि करते हुए रेल थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि सूचना मिली कि एक आदमी झारखंड से शराब की बड़ी खेप ले कर […]
सासाराम नगर : रेल पुलिस गुरुवार की सुबह रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस के जेनरल बॉगी से देशी शराब की 450 पाउच बरामद की है. मौके से धंधेबाज भी पकड़ा गया है.
मामले की पुष्टि करते हुए रेल थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि सूचना मिली कि एक आदमी झारखंड से शराब की बड़ी खेप ले कर इंटरसिटी से आ रहा है. ट्रेन को प्लेटफाॅर्म पर पहुंचने से पहले ही पूरी घेराबंदी कर ली गयी.
ट्रेन पहुंचते ही जेनरल बोगी में दोनों तरफ जवान घुस कर सर्च करना शुरू किये. इसी दौरान धंधेबाज शराब से भरा बोरा को छाड़ कर भागने लगा. प्लेटफाॅर्म पर दौड़ा कर उसे पकड़ा गया. सर्च के दौरान बोगी के बाथरूम से भी एक बोरा शराब पकड़ा गया. धंधेबाज सासाराम के बौलिया मुहल्ला स्थित डोम टोली निवासी सुरेंद्र राम है.
पहले भी इसे उत्पाद विभाग की टीम शराब के साथ गिरफ्तार की थी. दो माह पहले जमानत पर जेल से निकलने के बाद पुनः शराब की तस्करी शुरू कर दिया. पूछताछ में उसने बेबाक अंदाज में कहा कि बेरोजगार हूं. गरीब भी हूं. घर की माली हालत सुधारने के लिए अवैध धंधा करना मजबूरी है. मुझे कौन काम देगा.
बोला जेल से छूटने पर फिर शराब का ही धंधा करूंगा. मेरे पास दूसरा विकल्प नहीं है. दोनों बोरा से शराब की 480 पाउच बरामद किया गया. शराब झारखंड निर्मित है. शराब को गढ़वा से ले कर आ रहा था. गिरफ्तार धंधेबाज को अग्र्रेतर कार्रवाई के लिए पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement