Advertisement
विकास से अछूता रह गया एक कोना
नप की पूर्व चेयरमैन का वार्ड संपूर्ण विकास से महरूम पोस्टल कॉलोनी व साकेत नगर में सुविधाओं का अभाव 90 प्रतिशत विकास के बाद भी जलजमाव मुख्य समस्या सासाराम नगर : नगर पर्षद की पूर्व चेयरमैन का 12 नंबर वार्ड शत प्रतिशत विकास नहीं कर सका. तीन बार लगातार जीत के बाद भी वार्ड पार्षद […]
नप की पूर्व चेयरमैन का वार्ड संपूर्ण विकास से महरूम
पोस्टल कॉलोनी व साकेत नगर में सुविधाओं का अभाव
90 प्रतिशत विकास के बाद भी जलजमाव मुख्य समस्या
सासाराम नगर : नगर पर्षद की पूर्व चेयरमैन का 12 नंबर वार्ड शत प्रतिशत विकास नहीं कर सका. तीन बार लगातार जीत के बाद भी वार्ड पार्षद अपने वार्ड की सभी समस्याओं का निराकरण नहीं कर सकी है. जबकि पांच वर्ष तक चेयरमेन भी रहीं. कई वर्षों से सशक्त कमेटी की सदस्य भी रह चुकी हैं. हालांकि, वार्ड 12 में नाली गली लाइट पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त है. वार्ड में कहीं-कहीं जल जमाव की समस्या है. इसका स्थायी समाधान नहीं निकाला जा सका है.
लगभग लोगों को राशन केराेसिन का लाभ मिल रहा है. वार्ड के महादलित परिवार की स्थिति ठीक-ठाक है. महादलित परिवार की बेहतरी के लिए वार्ड पार्षद ने अच्छा काम किया है़ वार्ड में जो भी विकास कार्य हुआ है, उसकी देखभाल नहीं की जा रही है. इसके चलते उसकी स्थिति खराब है. वार्ड में 34 एलइडी व 36 सोलर लाइट लगाया गया है. इसमें लगभग आधी लाइट खराब पड़ा है. मरम्मत के अभाव में शोभा की वस्तु बनी हुई है. कचड़ा उठाने की व्यवस्था सुस्त है. इसके चलते वार्ड के कई सड़कों पर गंदगी का ढेर लगा है.
वार्ड में चिकित्सा संस्थान की भरमार है. सदर अस्पताल व दर्जनों निजी चिकित्सालय है. बावजूद साफ सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं है. वार्ड के अंदर एक भी सरकारी विद्यालय नहीं है. मगर इस वार्ड में कई निजी विद्यलय है. यह वार्ड शहर के अन्य वार्डों में खास माना जाता है. इस वार्ड में ओझा टाउन हॉल, ऑडिटोरियम वन विभाग, सिविल कोर्ट, सदर अस्पताल व ऐतिहासिक शेरशाह का मकबरा है.
नहीं हो सका समुचित विकास: इस वार्ड के साकेत नगर व पोस्टल कॉलाेनी में पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. मकबरा के इनलेट नहर किनारे नाला निर्माण के दौरान पेयजल का मुख्य पाइप क्षतिग्रस्त हो गया. इससे पेयजलापूर्ति बाधित है. सड़क की स्थिति भी बदतर है. हालांकि, निर्माण कार्य शुरू हो गया है. पेयजलापूर्ति पर भी तेजी से काम चल रहा है. आनेवाले दिनों में वार्ड 12 शहर के विकसित क्षेत्र में शुमार होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement