28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदी के कगार पर मिड डे मील उपेक्षा. गरीबों को नहीं मिल रहा खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ

एसएफसी गोदाम प्रबंधक हैं गायब दावथ (रोहतास) : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को दो माह से नहीं मिल रहा है अनाज. अंत्योदय योजना सहित मीड डे मील का भी लाभ नहीं मिल रहा है जरुरतमंदो को सितम्बर से ही बंद है एसएफसी का दावथ स्थित गोदाम और गोदाम प्रबंधक का नहीं मिल रहा […]

एसएफसी गोदाम प्रबंधक हैं गायब

दावथ (रोहतास) : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को दो माह से नहीं मिल रहा है अनाज. अंत्योदय योजना सहित मीड डे मील का भी लाभ नहीं मिल रहा है जरुरतमंदो को सितम्बर से ही बंद है एसएफसी का दावथ स्थित गोदाम और गोदाम प्रबंधक का नहीं मिल रहा है सुराग. जन वितरण प्रणाली के दुकानों के माध्यम से अंत्योदय एवं खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियो को मिलने वाला अनाज नहीं मिल रहा है. जिससे इसी पर आश्रित परिवारों को भुखमरी के संकट का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्कूलों में चलने वाली अतिमहत्वाकांक्षी योजना मीड डे मील भी बंदी के कगार पर है.
दावथ एवं सूर्यपुरा प्रखंड के हजारों लाभार्थियों के सामने खाद्य संकट उत्पन्न हो गयी है. जबकि दोनों प्रखंडों के लगभग एक सौ स्कूलों मे एमडीएम चावल के अभाव मे बंद है. इसको लेकर आम जनता मे आक्रोश है. जो कभी भी आन्दोलन का रूप ले सकता है. योजनाओं के बंद होने का मुख्य कारण सहायक गोदाम प्रबंधक का गोदाम बंद कर गायब हो जाना बताया जा रहा है. मिली सूचना के अनुसार एसएफसी दावथ के सहायक गोदाम प्रबंधक कृष्ण कुमार सिंह रिटायर्ड हो गये है. नये प्रबंधक के आने तक उठाव एवं वितरण का कर्य उन्हे ही देखने का निर्देश अधिकारियों द्वारा दिया गया था.
इस बीच नये प्रबंधक ने योगदान भी कर लिया. मामले मे नया मोड़ तब आया जब प्रभार के लिए नये प्रबंधक अनिल कुमार दावथ पहुंचे तो सेवामुक्त प्रबंधक कार्यालय और गोदाम बंद कर गायब थे. इनके द्वारा सम्पर्क करने का प्रयास किया गया परन्तु सम्पर्क नहीं होने पर विभाग को सूचना देकर जिला मुख्यालय लौट गये. इधर पीडीएस दुकानदारों ने सितम्बर और अक्टूबर में अनाज नहीं उठाव होने की सूचना बीडीओ, एसडीओ एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के जिला कार्यालय को दे दी है. सूत्रों की माने तो सेवामुक्त गोदाम प्रबंधक करोडों रुपये का अनाज बेचकर फरार हो गये है. इधर योजना के लाभार्थियो को अनाज नहीं मिलने एवं एमडीएम बंद होने को लेकर पीडीएस दुकानदार एवं पंचायत प्रतिनिधि, जनता का आक्रोश झेलते झेलते तंग आ चुके है.
राजद के प्रखंड अध्यक्ष सह दावथ मुखिया चन्द्रमा यादव ने बीडीओ को लिखित सूचना देकर एक सप्ताह के अंदर स्कूलों का चावल एवं डिलरों को अनाज गोदाम से दिलाने की मांग की है. अन्यथा प्रखंड कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है. फेयर प्राइस डीलर संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि अनाज का उठाव नहीं होने से लाभार्थियों के कोप का शिकार डीलर ही बन रहे है. लाभार्थि डीलर पर अनाज बेंच देने का आरोप लगा रहे है.
सितंबर के पहले सप्ताह में ही कुछ स्कूलों के लिए चावल का उठाव हुआ था. इसके बाद से गोदाम बंद है और प्रबंधक का मोबाइल बंद मिल रहा है. अधिकतर स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद है. इसकी सूचना विभाग को दे दी गयी है.
अतहर खां, एमडीएम प्रभारी
प्रबंधक के फरार होने व अनाज का उठाव नहीं होने की सूचना संबंधित विभागों व उच्चाधिकारियों को दे दी गयी है. सेवामुक्त प्रबंधक के मोबाइल नंबर 7782993866, 9708480730 पर संपर्क नहीं हो पा रहा है.
रितेश कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी सह बीडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें