28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत 12 को

जिला जज ने की विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक सासाराम कोर्ट : जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रकाश चंद्र जायसवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके प्रकोष्ठ में जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों की बैठक की गयी. बैठक में 12 नवंबर को व्यवहार न्यायालय सासाराम सहित […]

जिला जज ने की विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक
सासाराम कोर्ट : जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रकाश चंद्र जायसवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके प्रकोष्ठ में जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों की बैठक की गयी. बैठक में 12 नवंबर को व्यवहार न्यायालय सासाराम सहित अन्य अनुमंडल न्यायालय बिक्रमगंज व डेहरी में लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को ले विस्तृत चर्चा की गयी. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि सभी प्रकार के सुलहनीय लंबित वाद प्रिलिटिगेशन, दीवानी, आपराधिक, वन, माप तौल, श्रम, घरेलू हिंसा, राजस्व, दूरभाष, म्यूटेशन, मनरेगा, मापतौल, बैंक ऋण, नगर पर्षद, बिजली विभाग सहित सभी प्रकार के मुकदमों को शीघ्र सुलहनामा के आधार पर निवारण करने पर चर्चा की गयी.
जिला जज राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए बैनर-पोस्टर, आकाशवाणी, नगर पर्षद के फलैक्स बोड, पारा विधिक स्वयंसेवकों द्वारा प्रचार-प्रसार कराने का भी निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोग अदालत द्वारा निष्पादित होने वाले वादों की सूची दो नवंबर तक लोक अदालत को यथाशीघ्र उपलब्ध करा दिया जायेगा. लोक अदालत में साफ सफाई, शुद्ध पेयजल, अग्निश्मन दस्ता, चिकित्सा व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था का पूर्ण प्रबंध रखने का निर्देश दिया.
बैठक में डीडीसी हाशिम खां, टीडीएम जिला भू अर्जन उप समाहर्ता, डीइओ, जिला उत्पाद पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, जिला अभियेाजन पदाधिकारी, लोक अभियोजन पदाधिकारी नीलाम पदाधिकारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी सहित कई अन्य विभागों के वरीय पदाधिकारी व उनके प्रतिनिधि, न्यायिक पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे. अष्ठम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें