योजना. शहर में पुराने जीटी रोड का होगा चौड़ीकरण
Advertisement
बनेंगे डिवाइडर व फुटपाथ
योजना. शहर में पुराने जीटी रोड का होगा चौड़ीकरण नौ करोड़ की लागत हो होगा काम, हटाये जायेंगे सड़क किनारे खड़े जब्त वाहन भी सासाराम नगर : शहर के बीच से गुजर रहे पुराने जीटी रोड का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण करने योजना जिला प्रशासन के तरफ से बनायी गयी है़ इसके लिए जिला प्रशासन ने […]
नौ करोड़ की लागत हो होगा काम, हटाये जायेंगे सड़क किनारे खड़े जब्त वाहन भी
सासाराम नगर : शहर के बीच से गुजर रहे पुराने जीटी रोड का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण करने योजना जिला प्रशासन के तरफ से बनायी गयी है़ इसके लिए जिला प्रशासन ने पथ निर्माण विभाग को नौ करोड़ रुपये की लागत आने का प्रस्ताव भेजा है. विभाग से प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही पुराने जीटी रोड पर आकर्षक डिवाइडर व चौड़ा फुटपाथ बनाने का काम शुरू हो जायेगा़ इस संबंध में डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि शहर को सुंदर व आकर्षक बनाने के लिए जिला प्रशासन कई योजनाओं पर काम कर रहा है.
पहले बनाये गये डिवाइडर सुरक्षा मानक पर खरे नहीं उतरते हैं. आये दिन डिवाइडर से टकरा कर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. शहर में सड़क की चौड़ाई भी कम है. हालांकि, सड़क को चौड़ा करने के लिए पर्याप्त जगह है़ इस जगह का इस्तेमाल कर चौड़ी सड़क के साथ डिवाइडर व फुटपाथ आसानी से बनाया जा सकता है़ इससे जाम की समस्या से भी शहरवासियों को निजात मिलेगी.
रोड के किनारों से हटेगा अतिक्रमण: पुराने जीटी रोड के किनारे से पूरी तरह अतिक्रमण हटा दिया जायेगा. फुटपाथी दुकानदारों के लिए जगह की व्यवस्था कर दी गयी है. इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी व नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दे दिया गया है. इसके बाद भी अगर किसी ने अतिक्रमण किया तो प्रशासन सख्ती से निबटेगा.
पथ निर्माण विभाग को जिला प्रशासन ने भेजा प्रस्ताव
अतिक्रमण की चपेट में शहर का लोहिया चौक.
ओवरब्रिज के नीचे लगेंगी फुटपाथी दुकानें
डीएम ने बताया कि सब्जी विक्रेताओं के लिए तकिया ओवरब्रिज के नीचे का स्थल चयन किया गया है़ ओवरब्रिज से अतिक्रमण हटा कर उसकी साफ सफाई करा दी गयी है. पुरानी जीटी रोड व रौजा रोड में लगने वाली सब्जी की दुकानों को वहां से हटा कर चयनित स्थान पर ले जाया जायेगा. इससे पुरानी जीटी रोड व रौजा रोड से स्वतः अतिक्रमण हट जायेगा. सब्जी विक्रेताओं के कारण दोपहर से ही सड़क पूरी तरह जाम के चपेट में आ जाती है.
पोस्टऑफिस से हटेगा अतिक्रमण
लोहिया चौक शहर का मुख्य चौराहा है. यह पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में है. प्रशासन द्वारा अब अतिक्रमण अभियान चलाने के लिए अगले ही दिन अतिक्रमणकारी पुनः उसी जगह पर काबिज हो जाते हैं. अब ऐसा नहीं चलेगा. बस स्टैंड से निकलनेवाले वाहन लोहिया चौक पर खड़ी कर सवारी चढ़ाते व उतारते हैं. डाकबंगला मार्केट से ले कर धर्मशाला चौक तक छोटे सवारी वाहन अवैध स्टैंड बना लिये है. इनसे सख्ती से निबटा जायेगा. फजलगंज से ले कर एसपी जैन कॉलेज गेट तक व धर्मशाला रोड से भी अतिक्रमण हटाया जायेगा.
हटाये जायेंगे जब्त किये वाहन
वन विभाग कार्यालय के सामने, मॉडल थाना व मुफस्सिल थाना के सामने वर्षों से खड़े जब्त वाहनों को भी हटाया जायेगा. इसके लिए डीएफओ को निर्देश दिया गया है कि वे स्थल चयन कर यथाशीघ्र सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटायें. नये व पुराने ओवरब्रिज पर अवैध ऑटो स्टैंड से लोगों को हो रही परेशानियों से निजात दिलायी जायेगी़
नाे पार्किंग में वाहन खड़ा करना मुश्किल
शहर में नो पार्किंग में वाहन खड़ा करनेवालों से प्रशासन सख्ती से निबटेगा. उनसे ऑन स्पॉट जुर्माना वसूला जायेगा. साथ दोबारा पकड़े जाने पर अन्य कानूनी कार्यवाही की जायेगी. देखा जाता है कि लोग मनमर्जी यत्र तत्र अपनी वाहन को घंटों खड़ा कर छोड़ देते हैं. इससे यातायात प्रभावित होता है. शहर अतिक्रमण मुक्त बने सड़क पर जाम न लगे इसके लिए सभी को प्रशासन को सहयोग करना जरूरी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement