28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कागजों में सिमट कर रह गया हाथ धुलाई कार्यक्रम

अधिकतर स्कूलों में कार्यक्रम का नहीं हो सका आयोजन सासाराम शहर : सरकार ने प्रारंभिक व मध्य विद्यालयों में बड़े तामझाम के साथ हाथ धुलाई कार्यक्रम मनाने की योजना बनायी थी. इसके लिए जिला स्तर पर शिक्षा परियोजना से प्रधानाध्यापकों को निर्देश भी जारी किये गये थे. तिथि तय की गयी थी 15 अक्तूबर. बावजूद […]

अधिकतर स्कूलों में कार्यक्रम का नहीं हो सका आयोजन
सासाराम शहर : सरकार ने प्रारंभिक व मध्य विद्यालयों में बड़े तामझाम के साथ हाथ धुलाई कार्यक्रम मनाने की योजना बनायी थी. इसके लिए जिला स्तर पर शिक्षा परियोजना से प्रधानाध्यापकों को निर्देश भी जारी किये गये थे. तिथि तय की गयी थी 15 अक्तूबर. बावजूद इसके चंद स्कूलों को छोड़ अधिकांश स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका. हो सकता है कि चंद महीनों बाद कार्यक्रम को कागजों पर दिखा कर, इसके खर्च का भुगतान भी हो जाए.
हालात यह रहे कि हाथ धुलाई दिवस के दिन भी अधिकांश स्कूलों में बिना हाथ धोए ही बच्चों ने भोजन किया. स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सरकार ने इस योजना को शुरू किया है. स्कूलों के हेडमास्टरों को निर्देश दिया गया था कि छात्रों का हाथ साबुन से धुलवाने के बाद ही उन्हें मिडडे मील खाने दे.
लेकिन योजना का धरातल पर क्रियान्वयन होता नहीं दिखा. अधिकांश स्कूलों में हाथ धुलाई का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया. गौरतलब है कि स्कूलों के हेडमास्टरों को हाथ धुलाई कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बकायदा प्रशिक्षण भी दिया गया था. परन्तु उसका लाभ स्कूली छात्रों को नहीं मिल सका. न ही स्कूलों में हैंडवॉश व साबुन आया और न ही बच्चों का हाथ धुलवाया जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें