Advertisement
सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता से हटाना चुनौती : रामधनी सिंह
शहर के कुशवाहा सभा भवन में मना डॉ राममनोहर लोहिया स्मृति पखवारा सासाराम कार्यालय : वर्तमान में देश के बड़े हिस्से पर गैर कांग्रेसी सरकारें काबिज हैं. इसमें दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक व महिलाओं की सहभागिता दिख रही है. इसके मूल में डॉ राम मनोहर लोहिया के विचार हैं, जो सोई हुई आवाम को जगा दिया […]
शहर के कुशवाहा सभा भवन में मना डॉ राममनोहर लोहिया स्मृति पखवारा
सासाराम कार्यालय : वर्तमान में देश के बड़े हिस्से पर गैर कांग्रेसी सरकारें काबिज हैं. इसमें दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक व महिलाओं की सहभागिता दिख रही है. इसके मूल में डॉ राम मनोहर लोहिया के विचार हैं, जो सोई हुई आवाम को जगा दिया था. उक्त बातें रोहतास जिला समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में गुरुवार को शहर के कुशवाहा सभा भवन में आयोजित डॉ राम मनोहर लोहिया स्मृति पखवारा समारोह में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने कहीं.
उन्होंने कहा कि डॉ लोहिया के ‘समाजवाद ने बांधा गांठ, पिछड़ा पावे सौ में साठ, जब तक भूखा इंसान रहेगा, धरती पर तुफान रहेगा’ आदि नारों ने सोई हुई आवाम को जगा दिया था, जिसका परिणाम है, लालू प्रसाद, नीतीश कुमार, मुलायम सिंह आदि नेता. लेकिन, सत्ता तक पहुंचना ही हमारा उद्देश्य नहीं हो सकता. जब तक समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक न्यूनतम आवश्यकता नहीं पहुंच जाती.
उन्होंने कहा कि लोहियावादियों के समक्ष देश की सत्ता पर बैठी भाजपा जैसी सांप्रदायिक विचारवाली पार्टी को सत्ता से बेदखल करना बड़ी चुनौती है. इस पर हमें खरा उतरना होगा. तभी लोहिया का संघर्ष सार्थक होगा. सभा की अध्यक्षता मंगल सिंह कुशवाहा ने की़ सभा में रौकी सिंह, रोहित जी, ब्रजेश कुमार, ओमजी सिंह, बब्लू सिंह, संतोष कुमार यादव, संजय, संगीता मिश्रा, विवेक कुमार, चंदन जी, राणा प्रताप, धर्मेंद्र सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement