शहर के न्यू एरिया मुहल्ले में रात के समय आये थे दो चोर
Advertisement
तालाब में डूबने से चोर की मौत
शहर के न्यू एरिया मुहल्ले में रात के समय आये थे दो चोर सासाराम नगर : न्यू एरिया मुहल्ला स्थित तालाब से पुलिस रविवार की सुबह एक चोर का शव बरामद की. प्राप्त जानकारी के अनुसार तालाब में शव देख लेाग इसकी सूचना पुलिस को दिये. स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की रात मुहल्ले […]
सासाराम नगर : न्यू एरिया मुहल्ला स्थित तालाब से पुलिस रविवार की सुबह एक चोर का शव बरामद की. प्राप्त जानकारी के अनुसार तालाब में शव देख लेाग इसकी सूचना पुलिस को दिये. स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की रात मुहल्ले में दो चोर देखे गये थे. महिलाएं चोर को देख चिल्लाने लगी. तब तक काफी लोग जुट गये और दोनों चोर को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े. खुद को घिरते देख दोनों चोर सामने की तालाब में कूद गये. मुहल्ले में जिस के पास जो वाहन था उस को र्स्टट कर लाइट जला तालाब का निरीक्षण करने लगे. घंटों प्रयास के बाद भी चोर नजर नहीं आये. रविवार की सुबह लोग तालाब के किनारे टहल रहे थे.
तभी तैरते शव पर नजर पड़ी. उसके कपड़े से उसकी लगभग पहचान कर ली. संभवतः यह शव उन्हीं दो चोरों में से किसी एक की है. यह तैरना नहीं जनता होगा, जिससे डूबने से इसकी मौत हो गयी. दूसरा चोर तैरते हुए भाग निकला होगा. इधर, देर शाम पता चला कि उसके पास से आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान शहर के पकुलह गंज निवासी गोरख के रूप में हुई. हालांकि, थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. शुक्रवार की रात लोग मुहल्ले में चोर देखे जाने की सूचना दिये थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
नहर में डूबने से बच्चा मरा
दिनारा प्रखंड के नटवार बाजार के चाय दुकानदार के बेटे की बक्सर लाइन मुख्य नहर में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार नटवार बाजार निवासी गुप्तेश्वर साह नटवार बाजार में चाय का दुकान चलाते है. उनका बेटा बब्लू कुमार (11) बक्सर नहर में नहाने के क्रम में तेज धार में बह गया. काफी खोजबीन के बाद रविवार को बच्चे का शव सिकठौली फाल के पास बरामद किया गया. पूरा परिवार अचानक आयी विपदा से टूट चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement