दो गलियां ही पक्की बाकी गलियों के लोगों को होती है दिक्कत
Advertisement
नगर पंचायत के इस वार्ड में आंगनबाड़ी छोड़ कोई दूसरी व्यवस्था नहीं
दो गलियां ही पक्की बाकी गलियों के लोगों को होती है दिक्कत कोचस : नगर पंचायत के वार्ड 11 में सरकारी भवन के रूप में एकमात्र आंगनबाड़ी केंद्र है. यहां पहुंचने के लिए इन बच्चों को कीचड़ भरे रास्तों से गुजरना पड़ता हैं. वार्ड पार्षद का भी घर इसी मुहल्ले में है. उनको भी इसी […]
कोचस : नगर पंचायत के वार्ड 11 में सरकारी भवन के रूप में एकमात्र आंगनबाड़ी केंद्र है. यहां पहुंचने के लिए इन बच्चों को कीचड़ भरे रास्तों से गुजरना पड़ता हैं. वार्ड पार्षद का भी घर इसी मुहल्ले में है. उनको भी इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है. शिक्षा की व्यवस्था के नाम पर कुछेक परिवारों के नौनिहाल बच्चें पढ़ाई के लिए आंगनबाड़ी केंद्र में जाते हैं. प्राथमिक विद्यालय नहीं होने की वजह से शेष बच्चे प्राइवेट स्कूलों में मजबूरन पढ़ने को बाध्य है. वार्ड की दो मुख्य गलियों को छोड़ शेष सभी गलियां पीसीसी या ईंट सोलिंग की बनी हुई हैं.
परंतु नाली निर्माण के अभाव में इस क्षेत्र के नालियों का पानी जगह जगह गड्ढों में एकत्रित होकर मच्छरों का बसेरा बना हुआ हैं. इनके काटने से कई तरह की बीमारियां फैल रही हैं. पूर्व पार्षद जगनारायण सिंह के घर के उत्तर डस्टबीन रखने के बावजूद कचड़ों का अंबार लगा है़ एनएच किनारे नाला निर्माण नही होने की वजह से कई घरों का पानी लिंक गलियों में कीचड़ पैदा कर देती है.
बोले वार्ड पार्षद
वार्ड में विकासात्मक कार्यों के प्रति हम हमेशा सजग हैं. 14 शौचालय का निर्माण, पांच आवास स्वीकृत, 1.80 हजार से सिंचाई के लिए पुलिया निर्माण, 3.40 से पीसीसी ढलाई गली निर्माण, प्राथमिक विद्यालय व अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र के लिए प्रस्ताव दिया गया है.
वीरेंद्र चौधरी, वार्ड पार्षद
बोले लोग
आंगनबाडी केंद्र के पास एक ट्रांसफाॅर्मर लगाने के लिए विभाग व वार्ड पार्षद सहित विधायक को भी कहा गया है. परंतु अब तक ट्रांसफाॅर्मर नहीं लगा.
रामव्रत भगत
एनएच 30 से रेहाना खातून के घर तक लगभग पचास परिवार रहते हैं. लोगों को कीचड़ भरे रास्ते व पगडंडी पर चलना पड़ता है़
डाॅ लालधारी सिंह
सफाई कर्मी लापरवाह है. इनके द्वारा रखे गये डस्टबीन से कचडे का उठाव कब होगा. इसका समय निश्चित नहीं है. कोई सुधार नहीं हुआ.
अस्तोरना देवी
नगर पंचायत द्वारा सफाई के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है. मच्छररोधी दवा के छिड़काव की कोई व्यवस्था नहीं है.
अरविंद कुमार सिंह
आज वार्ड 11 में
कोचस शहर के वार्ड 11 में प्रभात खबर की टीम 11 से 12 बजे तक वहां की समस्याओं का स्कैन करेगी.
अगर आपके वार्ड में भी कोई परेशानी है, तो आप हमें व्हाट्सएप करें. हम आपके फोटो के साथ उसे प्रकाशित करेंगे. 9507216111
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement