Advertisement
पूरा शहर भगवान भरोसे
मुख्य नाले की सफाई का नहीं होना बना शहर में जलजमाव का कारण एनजीओ को सफाई की कमान सौंपे जाने के बाद भी नहीं दिख रहा कोई सुधार डेहरी (कार्यालय) : शहर की सफाई व्यवस्था की जिम्मेवारी संभालनेवाले नगर पर्षद जब अपने कैंपस के ही मुख्य नाले की सफाई नहीं करा सकता तो पूरे शहर […]
मुख्य नाले की सफाई का नहीं होना बना शहर में जलजमाव का कारण
एनजीओ को सफाई की कमान सौंपे जाने के बाद भी नहीं दिख रहा कोई सुधार
डेहरी (कार्यालय) : शहर की सफाई व्यवस्था की जिम्मेवारी संभालनेवाले नगर पर्षद जब अपने कैंपस के ही मुख्य नाले की सफाई नहीं करा सकता तो पूरे शहर की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है़
नगर पर्षद कार्यालय के सामने से गुजर रही मुख्य सड़क जो स्टेशन से डेहरी बाजार को जोड़ती है. इसमें बुधवार को हुई बारिश के कारण दो फुट से अधिक पानी जमा हो गया है़ इस कारण मार्केट की दुकानों की बिक्री तो प्रभावित हुई ही नप परिसर में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा बहुत सारे छात्र तो जलजमाव के कारण स्कूल नहीं जा कर पुनः अपने घर लौट गये. इस रास्ते से आने-जाने वाले लोगों को रास्ता बदल कर आना जाना पड़ा. ऐसा नहीं है कि यह कोई नयी समस्या है.
उक्त स्थल पर अक्सर जल जमाव के कारण वहां के निवासी कई बार इस की शिकायत नप के अधिकारियों व कर्मियों से कर चुके हैं. हर बार उन्हें आश्वासन मिलता है कि इस बार समस्या का समाधान हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement