36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहतास में पांच सौ वकील छंटे

वकीलों की जांच में विधिक संघ हुआ सख्त मामला बार काउंसिल का फाॅर्म भरने का सासाराम (कोर्ट) : अकेले रोहतास जिला विधिज्ञ संघ ने पांच सौ तथाकथित वकीलों का नाम अपने अभिलेख से हटा दिया है, जो नियमित अपने वकालत पेशा में नहीं है. बार काउंसिल में हुए संशोधन के आलोक में तमाम विधिज्ञ संघों […]

वकीलों की जांच में विधिक संघ हुआ सख्त

मामला बार काउंसिल का फाॅर्म भरने का
सासाराम (कोर्ट) : अकेले रोहतास जिला विधिज्ञ संघ ने पांच सौ तथाकथित वकीलों का नाम अपने अभिलेख से हटा दिया है, जो नियमित अपने वकालत पेशा में नहीं है. बार काउंसिल में हुए संशोधन के आलोक में तमाम विधिज्ञ संघों ने नये सिरे से वकीलों को फाॅर्म भरना अनिवार्य हो गया है. फाॅर्म के साथ अपना शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी लगाना अनिवार्य बनाया गया है. तमाम संघों में बार कॉउंसिल पांच-पांच वरीय अधिवक्ताओं की जांच समिति बनायी है. जो नियमित वकालत करने वालों की पहचान कर रही है. रोहतास जिला विधिक संघ में गठित कमेटी के सदस्य कन्हैया पांडेय, हीरेंद्र कुमार सिन्हा, मोहम्मद शमशाद अली, रूद्रनारायण प्रताप व राजेश कुमार ने बताया कि इस संघ के रॉल में कुल 1600 वकीलों का नाम है.
परंतु, कमेटी ने सब का इंटरव्यू ले कर लगभग 11 सौ वकीलों को ही नियमित माना है. शेष को अन्य व्यवसाय से जुड़ा हुआ मान कर उनके नाम छांट दिये. बताते हैं कि यह काफी दुखद है कि वकील का डिग्री ले कर लोग पान किराना दुकान चला रहे हैं और संघ में अपना नाम दर्ज करा कर रखे हैं. इसे रोहतास बार एसोसिएशन की कमेटी ने पांच सौ में से तीन सौ वकीलों के नाम योग्य पाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें