Advertisement
दशहरे से पहले शहर होगा कचरे से मुक्त
डेहरी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने पूर्ण सहयोग का किया वादा डेहरी(कार्यालय) : दशहरा से पहले शहर को साफ सुथरा करने की तैयारी में नगर पर्षद प्रशासन जुट गया है. पूजा से पहले पूरे शहर को साफ-सुथरा करने का निर्देश देते हुए मुख्य पार्षद शंभु राम ने सफाई की जिम्मेदारी संभाले एनजीओ के पदाधिकारियों को चेतावनी […]
डेहरी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने पूर्ण सहयोग का किया वादा
डेहरी(कार्यालय) : दशहरा से पहले शहर को साफ सुथरा करने की तैयारी में नगर पर्षद प्रशासन जुट गया है. पूजा से पहले पूरे शहर को साफ-सुथरा करने का निर्देश देते हुए मुख्य पार्षद शंभु राम ने सफाई की जिम्मेदारी संभाले एनजीओ के पदाधिकारियों को चेतावनी दी कि निर्धारित अवधि के बाद अगर शहर में कहीं भी कूड़ा दिखायी दिया तो संबंधित एनजीओ पर कार्रवाई होगी़ सोमवार को प्रभात खबर में छपी खबर शहर की सफाई व्यवस्था गड़बड़ झाला का असर आज साफ तौर पर नप कार्यालय में दिखा.
नप के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ बैठक कर मुख्य पार्षद ने हर हाल में डेहरी को कूड़ा मुक्त शहर बनाने के लिए रात दिन एक कर काम करने का अपना संकल्प दोहराते हुए कहा कि सफाई अभियान में किसी भी प्रकार के बाधा को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मीडिया के लोग सहित शहर के हर निवासी हमारे सफाई अभियान में अपना सहयोग देना सुनिश्चित करें. यह शहर हम सभी का है. इसलिए सभी लोगों का यह दायित्व बनता है कि इसे साफ सुथरा कर स्वच्छ रखें.
मुख्य पार्षद से मिले चैंबर के लोग: डेहरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक सचिदा प्रसाद के नेतृत्व में सचिव बबल कश्यप सदस्य संतोष सिंह किशोर कुमार आदि ने सोमवार को नप कार्यालय पहुंच कर मुख्य पार्षद व न पके इओ के साथ बैठक किया.
बैठक में चैंबर के सदस्यों ने शहर को साफ व स्वच्छ बनाने में हर प्रकार की मदद करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि नप की पेंडिंग पड़ी योजनाओं के अलावे वैसी सभी रूकी हुई योजनाओं जो एनओसी या अन्य कारणों से रूकी पड़ी है के संबंध में नप चेंबर को जानकारी दे. हम डीएम सहित अन्य वरीय अधिकारियों व शहरी विकास मंत्रालय से बात कर समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेंगे. चेंबर के सदस्यों द्वारा शहर के प्रति अपने कर्तव्यों को बढ़-चढ़ कर निभाने का दिखाये गये जज्बा पर मुख्य पार्षद शंभु राम व नप के इओ जमाल अख्तर अंसारी काफी खुश दिखे.
शहर के रिंग रोड पर रात में लगेगा झाड़ू
चेंबर के सदस्यों के साथ बैठक के दौरान न पके इओ ने सफाई की जिम्मा संभाले एनजीओ के प्रबंधक को बुलाया. प्रबंधक ने बताया कि शहर के रिंग रोड पर आज से रात्रि में झाड़ू लगाने के कार्य की शुरुआत की जायेगी. उन्होंने चेंबर के सदस्यों से आग्रह किया कि आप हमें अपना बहुमूल्य सुझाव दें जिस पर मैं अमल कर शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाऊंगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement