28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में तेजी से बढ़ रहा हेरोइन का कारोबार

सासाराम (नगर) : हेरोइन पर प्रतिबंध पहले से ही लगा है. हाल के दिनों में सरकार ने शराब पर भी प्रतिबंध लगाया. इसके बाद से दोनों नशीले पदार्थों की ओर तस्करों का आकर्षण बढ़ा है. इधर, तीन महीने में शराब की तस्करी ने जोर पकड़ा है. इसका उदाहरण पुलिस व उत्पाद विभाग की छापेमारी में […]

सासाराम (नगर) : हेरोइन पर प्रतिबंध पहले से ही लगा है. हाल के दिनों में सरकार ने शराब पर भी प्रतिबंध लगाया. इसके बाद से दोनों नशीले पदार्थों की ओर तस्करों का आकर्षण बढ़ा है.
इधर, तीन महीने में शराब की तस्करी ने जोर पकड़ा है. इसका उदाहरण पुलिस व उत्पाद विभाग की छापेमारी में पकड़े जा रहे लोग व शराब की खेप है. इसी कड़ी में हेरोइन भी पकड़ी गई, तो लोगों की नजर उस ओर एक बार फिर उठी है. शहर के नूरनगंज मुहल्ले से झारखंड का एक युवक हेरोइन के साथ पकड़ा गया. वह कुरियर का काम करता था. उसे हेरोइन देने वाले दो लोग एक महिला व एक पुरुष फरार हो गये है. दोनों एक परचुन की दुकान की आड़ में यह धंधा कर रहे थे. यह तो एक बात हुई. पहले के हेरोइन तस्करों पर नजर डाले, तो रहमान मियां सब्जी बेचने का काम करता था. बुलाकी का लोगों के सामने कोई स्पष्ट कारोबार नहीं था. फिर शहर में एक दौर चला और पिली धातु के कई कारोबारी इस धंधे में उतर गये. हालांकि, स्पष्ट रूप से इस धंधे के लोग हेरोइन के कारोबार के आरोप में पकड़े नहीं जा सके हैं.
लेकिन, सीआइडी की रिपोर्ट में पिली धातु के कारोबार की आड़ में हेराेइन की तस्करी की बात आ चुकी है. सीआइडी सूत्रों की माने तो कई लोग ऐसा काम कर रहे हैं. छोटी दुकान शुरू कर एक-दो वर्ष में बड़ी-बड़ी अट्टालिकाएं खड़ी करना और करोड़ों की जमीन की खरीद फरोख्त करने वालों पर नजर रखी जा रही है. पुलिस की नजर ऐसे कारोबारियों पर है. कुछ के घरों की सर्च करने की तैयारी हो रही है. सबसे बड़ी बात है कि इनकम टैक्स व सेल्स टैक्स की नजर इन लोगों पर नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें