राजपुर : स्थानीय प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय छपरा में छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए सुविधाओं का अभाव है. इस कारण बच्चों का मन पढ़ने में नहीं लगता. वहीं खेलने के लिए विद्यालय में न तो किसी प्रकार के उपकरण है और न ही स्कूल के पास जमीन है. इस कारण बच्चों को खेलने के लिए विद्यालय से काफी दूर जाना पड़ता है. एमडीएम के समय जब बच्चे खेलने के लिए दूर चले जाते हैं, तो वापस काफी देर बाद आते हैं. इससे उनका पढ़ाई बाधित हो रही है.
अभिभावक केशो प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार आदि लोगों ने बताया कि स्कूल का पूरा सिस्टम फेल है़ 10 बजे तक भी शिक्षक नहीं पहुंच पाते है. एमडीएम के समय खाना खाने के बाद बच्चे खेलते ही रह जाते हैं. दोबारा पठन-पाठन शुरू नहीं होता है. उन्होंने बताया कि पूर्व के प्रधानाध्यापक सुरेश राम द्वारा राशि का दुरूपयोग किया गया. इससे भवन का कार्य आज भी अधूरा है. वर्तमान प्रधानाध्यापक आलोक कुमार ने बताया कि पहले की व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है. शिक्षकों पर समय से आने का दबाव है. चहारदीवारी नहीं होने से परेशानी हो रही है.