Advertisement
शांत नहीं हो रहा डीइओ पर हमले का मामला
पांच शिक्षकों ने कहा मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री तक आवाज होगी बुलंद सासाराम कार्यालय : जिला शिक्षा पदाधिकारी पर हमले का मामला शंत नहीं हो पा रहा है. गत दिनों विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह ने इस कांड के लिए सरकार को दोषी ठहराते हुए समय से वेतन नहीं देने को कारण बताया था़ अब […]
पांच शिक्षकों ने कहा मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री तक आवाज होगी बुलंद
सासाराम कार्यालय : जिला शिक्षा पदाधिकारी पर हमले का मामला शंत नहीं हो पा रहा है. गत दिनों विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह ने इस कांड के लिए सरकार को दोषी ठहराते हुए समय से वेतन नहीं देने को कारण बताया था़ अब स्कूल के पांच शिक्षक उस समय घटना स्थल पर अपनी नामौजुदगी के लिए नमाज अता करने की बात कह रहे हैं. श्रीशंकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद हसनैन आलम, सलीम अख्तर, इसतमरार आफरी, अफजल अली व शाहिन कुरैशी ने कहा कि शिक्षक मोहम्मद हसनैन आलम शहजलालपीर मसजिद के इमाम भी हैं.
घटना शुक्रवार को करीब डेढ़ बजे हुई है़ उस समय हम पांचों शिक्षक नमाज अता करने के लिए मसजिद में गये थे. इसके बावजूद पांचों की घटना में संलिप्तता दिखाते हुए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जो सरासर गलत है शिक्षकों ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री तक आवाज बुलंद करने की बात कही. गौरतलब है कि गत 19 अगस्त को श्रीशंकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तकिया में निरीक्षण के दौरान शिक्षकों ने डीइओ डॉ अशोक कुमार सिंह पर हमला कर दिया था घटना के बाद डीइओ ने मॉडल थाना में 30 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी के बाद नियोजन इकाई नगर पर्षद ने 28 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है. पुलिस मामले की अनुसंधान में लगी है.
सासाराम शहर. डीइओ डॉ अशोक कुमार सिंह पर हमला मामले में निलंबित 28 शिक्षकों का नियोजन इकाई नगर पर्षद ने बुधवार को मुख्यालय तय कर दिया. इस संबंध में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित शिक्षकों का निलंबन अवधी के दौरान मुख्यालय तय कर दिया गया है. उन्हें तत्काल प्रभाव विरमित करने का निर्देश श्रीशंकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तकिया के हेडमास्टर को दिया गया है.
उन्होंने बताया कि शेरशाह सूरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संजय कुमार गोड, अजय कुमार सिंह, अमितेश कुमार, अनिल कुमार वन, सौम्या सौरभ, अजय कुमार, मोहम्मद इस्तमरार आफरीन, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, प्रीति कुमारी, विजय कुमार, शाहिन कुरैशी, अनिल कुमार टू, कृष्ण कुमार व पल्लवी अर्चना. संत शिवानंद एकेडमी में राजकिशोर सिंह, अखिलेश उपाध्याय, अनुज कुमार, मोहम्मद अफजल अली, कुमारी मंजू श्री वर्मा, हरिहर सिंह, नीलम कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, सुमन कुमारी, मोहम्मद सलीम अख्तर, गिरिजा कुमारी, राजीव रंजन, मोहम्मद हसनैन आलम व माला सिन्हा का मुख्यालय तय किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement