Advertisement
बाइक सवार की मौत, जाम की सड़क
डेहरी/इंद्रपुरी : एनएच-टूसी पर बुधवार की सुबह ट्रैक्टर से कुचल कर बाइक सवार करीब 45 वर्षीय अभिषेक कुमार सिंह उर्फ सर्वेश सिंह की नारायणपुर मोड़ के समीप मौत हो गयी. घटना से गुस्साये लोगों ने एनएचटूसी को जाम कर दिया. ट्रैक्टर छोड़ कर चालक फरार हो गया. जाम में दर्जनों स्कूली बसें फंसी रहीं. बसें […]
डेहरी/इंद्रपुरी : एनएच-टूसी पर बुधवार की सुबह ट्रैक्टर से कुचल कर बाइक सवार करीब 45 वर्षीय अभिषेक कुमार सिंह उर्फ सर्वेश सिंह की नारायणपुर मोड़ के समीप मौत हो गयी. घटना से गुस्साये लोगों ने एनएचटूसी को जाम कर दिया. ट्रैक्टर छोड़ कर चालक फरार हो गया. जाम में दर्जनों स्कूली बसें फंसी रहीं. बसें घंटों बाद स्कूल न जा कर बच्चों को उनके घर छोड़ने चले गये. इससे जेम्स स्कूल के बच्चों का चल रहा यूनिट टू का परीक्षा आज प्रभावित हुआ.
बस्तीपुर के निवासी मृतक के घर पर परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन बना रहा. घटनास्थल पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी पंकज पटेल, एसडीपीओ अशोक प्रसाद, बीडीओ व थानाध्यक्ष इंद्रपुरी ने जाम किये लोगों को काफी समझाया. एसडीओ द्वारा परिजन को मुआवजा देने, तेज गति से वाहन चलाने वालों व अवैध गिट्टी लदे वाहनों के चलने पर रोक लगाने के आश्वासन के बाद लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया. इसके बाद जाम छूटा़
क्यों हुई घटना
मृतक बस्तीपुर गांव से अपने 10 वर्षीय बेटा माही कुमार को तारबंगला मोड़ स्थित धेनुका पब्लिक स्कूल में पढ़ने के लिए छोड़ कर कटार की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान उक्त स्थल पर ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर के ट्राॅली पर गिट्टी लदा था.
घटना को अंजाम देने के बाद चालक डीएवी स्कूल के पास गिट्टी गिरा कर ट्रैक्टर को वहीं छोड़ फरार हो गया. ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने सड़क पर खड़ा कर रोड जाम कर दिया. इधर, इसकी खबर जैसे ही मृतक के घर पहुंची उसकी पत्नी अनीता देवी बेहोश हो गयी. बेटी 18 वर्षीय छोटी कुमारी वे 16 वर्षीय बुलबुल कुमारी का रो-रो कर हाल बेहाल है़
इंद्रपुरी. बस्तीपुर में बुधवार को लगभग दो बजे जैसे ही शव उनके पैतृक आवास पर पहुंचा, परिजनों के चीत्कार से उपस्थित सभी लोगों की आंखे नम हो गयी. महिलाओं व लड़कियों का रूदन सुन जो लोग उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे थे भी रोने लगे. बस्तीपुर निवासी एवं सूर्यदेव सिंह के दो पुत्रों में अभिषेक कुमार उर्फ रूपेश सिंह छोटे थे. बड़े बुलबुल सिंह, अभिषेक कुमार के तीन संतानों में दो पुत्री व एक पुत्र है. मृतक अभिषेक कुमार अपने घर परिवार के सभी कार्य संभाले थे.
सड़क जाम में फंसे बच्चों ने पूछा, हमारा क्या कसूर
सड़क जाम में फंसे स्कूल के बच्चों ने भी घटना की निंदा करते हुए दोषी ट्रैक्टर चालक को कठोर से कठोर सजा देने की प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि अंकल हमलोगों का क्या कसूर जो हमारी बस को भी जाम में खड़ा कर रखा गया है. स्कूल की बसों व एंबुलेंस को तो आने-जाने का रास्ता दिया जाना चाहिए था. जाम में फंसे दर्जनों बसों के बच्चों को अधिक समय तक जाम रहने के कारण विद्यालय प्रशासन द्वारा अंततः वापस उनके घर पहुंचा दिया गया.
जाम में फंसे जेम्स स्कूल की बस के बच्चे 10वीं क्लास का संस्कार कुमार, मधुमिता कुमारी, आठवीं की श्रुती कुमारी, नेहा कुमारी, वैष्णवी कुमारी, आर्यन कुमार, क्लास वन के नेलशन मंडेला, जिज्ञासा कुमारी, शाहिल कुमार आदि ने मायूस हो कर कहा कि आज हमारा यूनिट टू परीक्षा का अंतिम दिन था, जो जाम का बली चढ़ गया. स्कूल प्रशासन अब शायद कल परीक्षा ले. बच्चों ने अभिभावकों व प्रशासन के लोगों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की सड़क जाम की स्थिति में एंबुलेंस, मरीजों की गाड़ी व छात्रों के बस को जाम में न फंसने दें. क्योंकि, यह मानवता के लिए जरूरी है.
इंद्रपुरी. डेहरी-तिलौथू मार्ग पर नारायणपुर के समीप बुधवार को घटना के बाद भी पना नहीं प्रशासन की नींद खुलेगी या नहीं. अवैध तरीके से गिट्टी लदे ट्रैक्टरों के जाने के लिए यह रास्ता सेफ जोन बन गया है़ डिलियां, भड़कुड़िया, भैसहां पुल, मानिकपुर, बस्तीपुर होते हुए एनएचटू सी पर स्थित कमरनगंज, बीएमपी, कटार के इलाके में वाहनों का जाना थमेगा या नहीं लोगों में चिंता बनी है़ ग्रामीणों ने बताया कि रात के बात तो दूर दिन में गिट्टी लदे दर्जनों ट्रैक्टर सरपट दोड़ रहे हैं. पुलिस प्रशासन देखते हुए अनजान बनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement