सासाराम (शहर) : केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने जिले के विद्यालयों के निरीक्षण के दौरा छात्रों व शिक्षकों की उपस्थिति कम पाये जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार से शोकॉज किया है. मंत्री ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था चरमरा गयी है.
विभागीय अधिकारियों द्वारा स्कूलों का दौरा न करने के कारण शिक्षा की स्थिति दयनीय हो गयी हैं. वहीं, बैठक में विभाग डेहरी के कार्यपालक अभियंता के अनुपस्थित रहने पर मंत्री ने कार्यपालक अभियंता से भी शोकॉज किया.