Advertisement
उद्योग समूह के गार्डों ने नगर पर्षद की कूड़ा गाड़ी को पकड़ा
डेहरी (कार्यालय) : लगता है नगर पर्षद ने शहर को कूड़ादान बनाने के लिए ठान ली है. कूड़ों को डंप करने के लिए शहर से बाहर कटार में अपनी भूमि होने के बावजूद कूड़ों को शहर में ही डंप किया जा रहा है़ नप द्वारा कूड़ा डंप करने के लिए रोहतास उद्योग समूह की खाली […]
डेहरी (कार्यालय) : लगता है नगर पर्षद ने शहर को कूड़ादान बनाने के लिए ठान ली है. कूड़ों को डंप करने के लिए शहर से बाहर कटार में अपनी भूमि होने के बावजूद कूड़ों को शहर में ही डंप किया जा रहा है़
नप द्वारा कूड़ा डंप करने के लिए रोहतास उद्योग समूह की खाली पड़ी भूमि का ही प्रयोग किया जाता है. शहर के विभिन्न मुहल्लों से कूड़ों का उठाव कर उसे पुनः शहर के अंदर ही खाली पड़े महत्वपूर्ण स्थलों पर डंप किया जाता है़ मंगलवार को उद्योग समूह की गाड़ियों द्वारा शहर के महत्वपूर्ण स्थल डेहरी लाइट रेलवे स्टेशन में कूड़ा गिराते पकड़े जाने के बाद मामला गरमा गया. उद्योग समूह प्रशासन ने इसकी शिकायत नगर थाने में की तो घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने नप कर्मियों के आग्रह पर यह चेतावनी देते हुए कि आगे से कभी उद्योग समूह की भूमि में कूड़ा डंप नहीं करेंगे के बाद उनकी गाड़ी को छोड़ा.
हालांकि, इस संबंध में नप के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद जमाल अख्तर अंसारी ने ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं होने की बात बतायी. सफाई निरीक्षक आलोक कुमार ने भी घटना से अनभिज्ञता जतायी, उधर इस मामले को लेकर स्टेशन रोड सब्जी मंडी व उसके आसपास के इलाके के लोगों में कूड़ा गाड़ी पकड़े जाने के बाद दिख रही खुशी अचानक गाड़ी के छोड़े जाने से रफ्फू चक्कर हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement