28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर उतरे सफाई मजदूर

उप मुख्य पार्षद के समझाने के बाद काम पर गये मजदूर डेहरी(कार्यालय) : शहर की सफाई व्यवस्था एनजीओ के हाथ में सौंपे जाने की तैयारी के विरोध में सोमवार को नगर पर्षद के सफाई मजदूरों ने कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान मजदूर नगर पर्षद के विरुद्ध नारेबाजी की़ मजदूर कार्यपालक […]

उप मुख्य पार्षद के समझाने के बाद काम पर गये मजदूर
डेहरी(कार्यालय) : शहर की सफाई व्यवस्था एनजीओ के हाथ में सौंपे जाने की तैयारी के विरोध में सोमवार को नगर पर्षद के सफाई मजदूरों ने कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान मजदूर नगर पर्षद के विरुद्ध नारेबाजी की़ मजदूर कार्यपालक अभियंता के नाम लिखे आवेदन को ले रखे थे.
इस पर एनजीओ के अंदर रह कर काम नहीं करने व नगर पर्षद से मजदूराें का पैसा बढ़ाने की मांग की गयी है. सफाई मजदूरों ने यह आरोप लगाया कि जिस एनजीओ को कार्य दिया जा रहा है. वह पहले भी यहां काम किया है और उसके पास कुछ मजदूरों की मजदूरी आज भी बकाया है़
वैसी स्थिति में पुनः उक्त एनजीओ से ही कार्य कराना न्याय संगत नहीं है. मजदूरोंने कार्यपालक पदाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रधान सहायक को आवेदन सौंप की काम नहीं करने की गुहार लगायी़
इसी बीच सूचना मिलने पर पार्षद सुरेंद्र सेठ, राजू पाल व रिंकू सोनी के साथ नप कार्यालय पहुंची उपमुख्य पार्षद को सफाई मजदूरों ने ज्ञापन दिखाते हुए उन से न्याय की गुहार लगायी. उपमुख्य पार्षद सुनीता देवी ने मजदूरों को समझा बुझा कर काम पर जाने के लिये तैयार किया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मजदूरों के साथ न्याय होगा और वे नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखेंगी.
मुख्य पार्षद ने राजनीति नहीं करने की दी सलाह: शहर की सफाई व्यवस्था व विकास के रास्ते को अवरुद्ध करने की राजनीति से पार्षद बाज है. जनता ने हमें विकास के लिए चुना है. इसलिए घृणित राजनीति को छोड़ हम विकास के कार्य में एकजुटता दिखाये. शहर में सफाई के लिए तीन एनजीओ ने निविदा में भाग लिया. इसमें लोएस्ट संवेदक कृषि एजुकेशन हेल्थ केयर का पाया गया.
उसने आठ लाख रुपये में घर-घर कचरा उठाने व 12 लाख रुपये नाला नाली की सफाई करने के लिए कुल 20 लाख रुपये प्रति माह की दर से राशि की मांग की है. अभी इन्हें कार्य आदेश नहीं दिया गया है.
मेरे द्वारा रेट में कमी करने के लिए कहे जाने पर निगोसिएशन की बात चल रही है. गंदी राजनीति की रोटी सेंकने वाले गलत अफवाह फैला कर मजदूरों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं. इसमें वे कभी सफल नहीं होंगे. मजदूरों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है. इस लिए ऐसा कोई काम नहीं किया जायेगा. इसमें मजदूरों का अहित हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें