सासाराम (रोहतास) : डीएसओ ने आत्महत्या क्यों की, इसके पीछे कारण क्या रहा होगा, इसका खुलासा करने में पुलिस जुट गयी है. एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि डीएसओ अविनाश कुमार के भाई संजय कुमार उर्फ मुन्ना ने मॉडल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें निजी चालक शिवसागर प्रखंड के मोर गांव निवासी सुधीर राय पर डीएसओ को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा है कि डीएसओ की पत्नी व निजी चालक के बीच का संबंध उन्हें उद्वेलित करता था. बार-बार मना करने के बावजूद दोनों आपस में बाचतीत करते थे. इसी कारण उनका भाई आत्महत्या करने के लिए विवश हुआ. एसपी ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर निजी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उसके मोबाइल की जांच करायी जायेगी. इसके बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है.
इधर, निजी चालक की पत्नी रंजू राय ने इसे षड्यंत्र बताते हुए अपने पति को फंसाने का आरोप अधिकारियों पर लगाया है. वह सदर अस्पताल में एक बार डीएसओ की पत्नी बेबी देवी से तू-तू मैं-मैं भी कर बैठी. पुलिस ने दोनों को अलग किया.