Advertisement
शहर में अंधेरा ही अंधेरा
मात्र शोभा की वस्तु बन कर रह गयी हैं हाइमास्ट लाइटें शहर में रोशनी फैलाने के उद्देश्य से लगीं हाइमास्ट स्ट्रीट लाइटें शहरवासियों को अधिक दिनों तक उजाला नहीं दे पायीं. शहर में करीब दर्जन भर स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें लगी हैं. पर, फिलहाल इनका लाभ शहर को नहीं मिल रहा. सासाराम (शहर) : शहर […]
मात्र शोभा की वस्तु बन कर रह गयी हैं हाइमास्ट लाइटें
शहर में रोशनी फैलाने के उद्देश्य से लगीं हाइमास्ट स्ट्रीट लाइटें शहरवासियों को अधिक दिनों तक उजाला नहीं दे पायीं. शहर में करीब दर्जन भर स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें लगी हैं. पर, फिलहाल इनका लाभ शहर को नहीं मिल रहा.
सासाराम (शहर) : शहर में उजाला फैलाने के लिए विभिन्न चौक-चौराहों, गली-मुहल्लों, रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर लगी हाइमास्ट लाइटें बेकार साबित हो रही है़ एक तरह से कहे तो यह शोभा की वस्तु बनी हुई हैं. जब यह लाइटें लग रही थी तो लोगों को लगा था कि रात में पूरा शहर जगमग होगा़ लेकिन, शायद कभी ऐसा नहीं हुआ़ अधिकतर समय ये लाइटें बंद ही रही़ अब इनमें से अधिकतर किसी न किसी कारण से खराब हो गयी है़
हाइ मास्टलाइटों के खराब होने के कारण शाम ढलते ही शहर का अधिकतर इलाका अंधकारमय हो जाता है. इसके कारण लोगों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सड़क में उभरे बड़े-बड़े गढ्ढों में मुहल्लों में जमा बारिश का पानी जमा होने के कारण अंधेरे में जान जोखिम में डाल कर लोग गंतव्य तक जाते हैं. गौरतलब है कि नप के नाक के नीचे पोस्ट ऑफिस चौराहे पर लगा हाइमास्ट लाइट भी कई माह से खराब है. यहां अंधेरा रहने से चोरी-छिनतई की घटनाएं भी बढ़ गयी है. अंधेरे का फायदा उठा चोर-उचक्के आसानी से घटनाओं को अंजाम दे कर फरार हो जा रहे हैं.
बोले लोग
गोपालगंज मुहल्ला निवासी में मंटु कुमार, राजू कुमार, बब्लू कुमार, गोरक्षणी निवासी सुरेंद्र गुप्ता, बौलिया निवासी छोटू कुमार, धर्मशाला रोड निवासी मिथिलेश श्रीवास्तव, करनसराय निवासी अशोक सिंह का कहना है कि शहर में सिर्फ शो-पीस के लिए हाइमास्ट लाइट लगाया गया है. अधिकतर लाइटें कई माह से खराब पड़ी हुई है. कई बार नप को लिखित आवेदन दें लाइटों को ठीक कराने की मांग की गयी है, परंतु आज तक इसको दुरुस्त नहीं किया जा सका है.
बोले अधिकारी
नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) मनीष कुमार ने बताया कि लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन के शहर में हाइमास्ट लाइट लगाने का कार्य किया गया था. मेंटेनेंस की जिम्मेदारी भी उसी कंपनी को दी गयी थी. नोटिस जारी करने के बावजूद मेंटेनेंस का कार्य पूरा नहीं किया गया है. इसके कारण संवेदक द्वारा जमा की गयी अग्रिम राशि को जब्त कर संवेदक पर कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल मामला कोर्ट में लंबित है. नप द्वारा खराब पड़े हाइमास्ट लाइट को अतिशीघ्र दुरुस्त कराया जायेगा.
कहां-कहां है हाइमास्ट लाइटें : रेलवे स्टेशन पर टिकट घर के पास, रेलवे स्टेशन उत्तरी छोर, बस स्टैंड में, पोस्टऑफिस चौराहा, बौलिया मोड़, शेरशाह रौजा गेट के समीप, दुर्गा मंदिर अड्डा रोड, बैंक कॉलोनी फलगंज मोड़, डीएम कॉलोनी, गौरक्षणी गजराढ़, शेरशाह मकबरा के समीप, नगर थाना के समीप.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement