Advertisement
छेदी की सांसदी जाने पर कांग्रेस कैंप में खुशी
सासाराम़ : सासाराम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद छेदी पासवान की सदस्यता उच्च न्यायालय पटना द्वारा रद्द करने की खबर मिलते ही कांग्रेसियों ने जम कर खुशियां मनायी व मिठाई बांटी. 2014 के चुनाव में सासाराम लोक सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी छेदी पासवान की जीत हुई थी. कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व लोकसभा अध्यक्ष […]
सासाराम़ : सासाराम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद छेदी पासवान की सदस्यता उच्च न्यायालय पटना द्वारा रद्द करने की खबर मिलते ही कांग्रेसियों ने जम कर खुशियां मनायी व मिठाई बांटी. 2014 के चुनाव में सासाराम लोक सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी छेदी पासवान की जीत हुई थी.
कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार द्वारा भाजपा प्रत्याशी की सदस्यता रद्दकरने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गयी थी. गुरुवार को उच्च न्यायालय द्वारा याचिका मंजूर करते हुए भाजपा सांसद का निर्वाचन रद्द कर दिया गया था.
भाजपा प्रत्याशी के निर्वाचन रद्द होने की सूचना प्राप्त होने पर कांग्रेस महासचिव दिनेश सिंह नोटरी की अध्यक्षता में कांग्रेसजनों की बैठक हुई. इसमें उन्होंने उच्च न्यायालय के फैसले को लोकतंत्र व न्याय की जीत बताया. मौके पर कांग्रेस महासचिव कन्हैया सिंह नोटरी, राधा प्रसाद, मार्कंडेय सिंह, युगल किशोर तिवारी, धनंजय मेहता, बद्री नारायण चौबे, लोकेश तिवारी, संजय तिवारी श्रीश त्रिवेदी, नित्यानंद यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement