सासाराम : नगर थाना क्षेत्र के बौलिया रोड में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें दो महिला सहित पांच लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रवींद्र सिंह व हरी शंकर सिंह के बीच पूर्व से जमीन का विवाद चल रहा है.
ताजा घटनाक्रम में बुधवार को नाली के पानी के लिए दोनों पक्ष भीड़ गये. जमकर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के रवींद्र सिंह (50), पत्नी रामपति देवी (45), बेटा राम सिंह (25) व दूसरे पक्ष के हरिशंकर सिंह व उनकी पत्नी नीलम देवी घायल हो गयी. दोनो पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी है.