बना काल. बिजली विभाग की लापरवाही से हो रहीं घटनाएं
Advertisement
दो माह में गयी तीन की जान
बना काल. बिजली विभाग की लापरवाही से हो रहीं घटनाएं विभागीय स्तर पर नहीं उठाया जा रहा कोई कदम सासाराम (नगर) : बिजली विभाग की लापरवाही से जिले में लगातार घटनाएं हो रही है़ दो माह में ही करेंट लगने से तीन लोगों की झुलस कर मौत हो चुकी है़ कई लोगों का उपचार भी […]
विभागीय स्तर पर नहीं उठाया जा रहा कोई कदम
सासाराम (नगर) : बिजली विभाग की लापरवाही से जिले में लगातार घटनाएं हो रही है़ दो माह में ही करेंट लगने से तीन लोगों की झुलस कर मौत हो चुकी है़ कई लोगों का उपचार भी चल रहा है़ लेकिन, विभागीय स्तर पर सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है़ बरसात में जर्जर तार के टूटन, लोहे के पोल में करेंट आने की बात तो आम हो गयी है़ मंगलवार की सुबह शहर के धर्मशाला चौक स्थित ठाकुर मार्केट के चैनल गेट में बिजली करंट प्रवाहित होने से हुई. इसकी चपेट में आने से एक महिला की घटनास्थल पर मौत हो गयी. चार लोग झुलस गये हैं.
इन सभी घटनाओं में बिजली विभाग का दोष अधिक दिखता है़ जब कभी घटना होती है, तो अधिकारी तरह-तरह की बाते कर कनीय कर्मचारियों के सिर दोष मढ़ देते हैं. जबकि, घटना के जिम्मेदार विभाग के बड़े अधिकारी होते है. पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा दे देने से इनके दुखों की भरपाई नहीं हो जाती है. सुरेश दुबे के छोटे-छोटे दो बच्चे हैं. मुआवजा से उनके दुखों की भरपाई नहीं हो सकती. वहीं, महिला की मौत से उसका पूरा परिवार दहल गया है़ लोगों के घरों में काम कर वह अपने परिवार का भरण पोषण करती थी.
गौरतलब है कि करीब दो माह पहले पांच मई को ही शहर के लोहिया चौक पर लोहे के पोल में करेंट आने से करगहर थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी शिवशंकर दूबे की झुलस कर मौत हो गयी थी़ पांच मई को ही कोचस थान क्षेत्र के इंदौर निवासी महेंद्र राम की बेटी की आरती (10) गांव के बधार में बकरी चरा रही थी. उसी खेत में 11 हजार वोल्ट का तार गिरा था. इसकी चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गयी.
सर्विस तार से हुई घटना विभाग का दोष नहीं : अभियंता
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता (शहरी) विकास कुमार ने कहा कि घटना सर्विस तार से हुई है. इसमें विभाग की बात नहीं आती. लोगों को इस तरह तार नहीं ले जाना चाहिए. इसमें खतरा होता है. कार्यपालक अभियंता की बात सही है. लोगों को इस तरह तार नहीं ले जाना चाहिए. लेकिन, विभागीय कर्मचारी कहां रहते हैं? यह तो उनकी ड्यूटी बनती है कि ऐसे कार्य करनेवालों को रोकें. उनका जवाब देने से काम नहीं चलता. बिजली पोल से घर तक सुरक्षित पहुंचाने की पूरी जिम्मेदारी विद्युत बोर्ड की होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement