नौहट्टा : शाहपुर पंचायत के विशुनपुर गांव के नागाबाबा के पास सामुदायिक भवन में सरपंच ने जनता दरबार लगाया. पंचायत के मुखिया रामप्रवेश राम ने बताया कि प्रभार लेने के बाद पहली बार सरपंच ने जनता दरबार लगा कर अच्छी शुरुआत की है़ इससे आम लोगों के छोटे-छोटे विवाद सुलझाने व आपसी समस्याओं का समाधान करने में सहायता मिलेगी. सैकड़ों की संख्या में आये ग्रामीण जनता ने अपना जमीनी विवाद,
नाली विवाद, बंटवारा जैसी समस्याओं को रखा़ सरपंच संजय कुमार ने बताया कि लोग बार-बार मेरे पास अपनी समस्या लेकर आ रहे थे. इस लिए आम लोगों की परेशानी दूर करने के लिए मौके पर ही न्याय मित्र अशोक कुमार गुप्ता, न्याय सचिव श्याम कुमार, पंच राजा राम यादव, जोगिंदर साह, दिलीप भुइया, विमला देवी, देवंती देवी आदि की देख-रेख में कई समस्याओं का समाधान किया गया. समाजसेवी जवाहर झा ने बताया कि इस तरह सभी पंचायत अपनी जिम्मेदारी निभाने में तत्परता दिखाये, तो समाज में पुनः भाईचारा कायम करने में सहायता मिलेगी.