Advertisement
बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान
काराकाट : प्रखंड में बिजली की कम सप्लाइ से उपभोक्ता काफी परेशान है. उमस भरी गरमी में नाम मात्र की बिजली सप्लाई लोगों के परेशानी का कारण बना हुआ है. उपभोक्ता गोपाल तिवारी का कहना है कि बिजली बिल समय पर दे रहे हैं, फिर भी बिजली नाम मात्र की मिल रही है. उपभोक्ता विश्वनाथ […]
काराकाट : प्रखंड में बिजली की कम सप्लाइ से उपभोक्ता काफी परेशान है. उमस भरी गरमी में नाम मात्र की बिजली सप्लाई लोगों के परेशानी का कारण बना हुआ है. उपभोक्ता गोपाल तिवारी का कहना है कि बिजली बिल समय पर दे रहे हैं, फिर भी बिजली नाम मात्र की मिल रही है.
उपभोक्ता विश्वनाथ सोनी का कहना है कि बिजली सप्लाइ एक सप्ताह से बिल्कुल खराब है. कर्मियों की मनमानी से बिजली की स्थिति दयनीय है. गांव में बिजली के तार जर्जर स्थिति में है. विभागीय अधिकारियों की सूचना के बाद भी सुधार नहीं हो पाया. जर्जर तार अक्सर टूट कर बिजली सप्लाई बाधित करता है, वहीं, जन धन की हानि होती रहती है. पहले भी बिजली का तार टूटने से कई घटनाएं हो चुकी है.
जवाहर सिंह का कहना है कि अगर बिजली में सुधार नहीं हुआ, तो सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जायेगा. काराकाट प्रखंड के बिजली कनीय अभियंता संजीव कुमार का कहना है कि ऊपर से ही बिजली की सप्लाई कम मात्रा में उपलब्ध करायी जाती है. गोड़ारी फीडर से बिजली की सप्लाई नहीं रोका जाता है. जितना बिजली का सप्लाई यहां आता है उतना सप्लाई दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement