Advertisement
करोड़ों खर्च कर विभाग बना रहा एक नयी सड़क
सोन पश्चिमी कैनाल पर बने तटबंध को मजबूती प्रदान करने के लिए बने पुरानी सड़क टूट गयी है़ उसकी मरम्मत नहीं किया गया. विभाग की तरफ से नयी सड़क का निर्माण किया जा रहा है़ लोगों ने पुरानी सड़क की भी मरम्मत करने की मांग की है़ डेहरी (कार्यालय) : सोन पश्चिमी कैनाल तटबंध को […]
सोन पश्चिमी कैनाल पर बने तटबंध को मजबूती प्रदान करने के लिए बने पुरानी सड़क टूट गयी है़ उसकी मरम्मत नहीं किया गया. विभाग की तरफ से नयी सड़क का निर्माण किया जा रहा है़ लोगों ने पुरानी सड़क की भी मरम्मत करने की मांग की है़
डेहरी (कार्यालय) : सोन पश्चिमी कैनाल तटबंध को मजबूती प्रदान करने व इंद्रपुरी बराज से नहर का कम समय में निरीक्षण करने के लिहाज से वर्ष 1986-87 में नहर के तटबंध पर बनी सड़क अपना अस्तित्व खो चुकी है. इंद्रपुरी बराज से आयरकोठा तक करीब 30 किलोमीटर लंबी उक्त सड़क के निर्माण में विभाग द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किये गये थे. आज पुनः भैंसहा पुल के पास से कोल डिपो होते हुए हाइ लेबल कैनाल के तटबंध पर करोड़ों रुपये खर्च कर विभाग की तरफ से नयी सड़क बनायी गयी है.
लेकिन, पुरानी सड़क महज कुछ लाख रुपये की लागत से मरम्मत नहीं होने के कारण नहर में विलीन हो रही है. लोगों का मानना है कि इसे विभाग के अधिकारियों की अदूरदर्शिता नहीं तो और क्या कहा जाये.
सड़क की इस हालत के लिए दोषी लोगों की हो पहचान
उक्त सड़क की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए चिलबिला निवासी बसंत कुमार कहते हैं कि कभी बिहार की सुंदरतम सड़क के रूप में शुमार कैनाल सड़क की इस हालत के लिए दोषी अधिकारी व कर्मचारी को चिह्नित कर कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी सड़क की हालत ऐसी न हो.
अकोढीगोला निवासी प्रमोद पांडेय कहते हैं कि नहर के कटाव को कुछ जगहों पर रोक कर व सड़क की समय समय पर मरम्मती कराने मात्र से आज हालात इतनी दयनीय नहीं होती. बस्तीपुर निवासी डब्लू सिंह कहते हैं कि नहर के अन्य तटबंधों पर भी नयी सड़क बने यह एक अच्छी सोच है. लेकिन पुरानी सड़क बरबाद न हो इसका भी ख्याल विभागीय अधिकारियों का रखना चाहिए. बांक ग्राम निवासी कृष्णा सिंह कहते हैं कि विभाग द्वारा अविलंब पुरानी सड़क के जीर्णोद्धार के लिए भी कार्य करना चाहिए.
पुरानी सड़क की स्थिति
इंद्रपुरी बराज से निकले पश्चिमी सोन कैनाल पर उत्तरी तटबंध से शुरू सड़क एनएचटूसी पर इंद्रपुरी पुल से डेहरी हदहदवा पुल तक पश्चिम तटबंध पर बनाया गया है. डेहरी में कलकतिया पुल के पास से आयरकोठा तक यह सड़क पूर्वी तटबंध पर बना है. इंद्रपुरी बराज से आयरकोठा पुल तक कहीं कहीं सड़क थोड़ा-बहुत भाग टूटा-फूटा है. कभी फर्राटे के साथ उक्त सड़क पर दौड़ने वाले वाहनों की जगह आज पैदल चलना भी दुर्घटना को आमंत्रण देने के समान है.
मुख्य सड़क से अधिक सुरक्षित व सुंदर उक्त सड़क के अस्तित्व विहीन होने के लिए आखिर दोषी कौन है. इसके लिए विभागीय अधिकारियों को आत्ममंथन करना चाहिए. ऐसा लोगों का मानना है. लोग यह भी कहते हैं कि आने वाले कुछ वर्षों में पुनः इसी सड़क की हालत अभी नये बने हाइ लेबल कैनाल की मुख्य सड़क की न हो जाये. इस पर अधिकारियों को ध्यान देना होगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement