24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगजीवन कैनाल में डूबने से युवक की मौत

सासाराम (नगर) : दरिगांव थाना क्षेत्र के बेलाढ़ी गांव के समीप रविवार की सुबह जगजीवन कैनाल में स्नान करने के दौरान एक युवक डूब गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गहरे पानी में डूबने से युवकी की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार युवक ग्लेज राइनिंग ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड का कर्मचारी है. वह मूलतः पूर्णिया जिले […]

सासाराम (नगर) : दरिगांव थाना क्षेत्र के बेलाढ़ी गांव के समीप रविवार की सुबह जगजीवन कैनाल में स्नान करने के दौरान एक युवक डूब गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गहरे पानी में डूबने से युवकी की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार युवक ग्लेज राइनिंग ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड का कर्मचारी है.
वह मूलतः पूर्णिया जिले के के नगर थाना क्षेत्र के परौरा गांव का रहनेवाला सलीम अख्तर का बेटा तारिक अनवर (30) है. वह वर्ष बेलाढ़ी गांव के समीप एक मकान में किराये पर रहता था. रविवार की दोपहर करीब 12 बजे वह नहर में नहाने गया था. नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया. हालांकि, उसके साथ गये दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया, मगर सफल नहीं हो सके. इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल मुहल्ले के लोगों ने सिंचाई विभाग को फोन कर नहर में पानी रोकने की सूचना दी. नहर में पानी का बहाव बंद होने पर शव को खोजा जा सकता है.
बेललाढ़ी निवासी नरेंद्र कुमार ने बताया कि युवक का शव पानी के तेज बहाव में आगे भी जा सकता है. पानी बंद होने पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है. शाम में करीब चार बजे तक शव खोजने का काम शुरू नहीं हो पाया था़ इधर, दरिगांव थानाध्यक्ष ने कहा कि मैं चुनाव कार्य में चेनारी में हूं. मुझे घटना की जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें