डीएम के पहल पर हुई कार्रवाई
युवक ने दूसरे देश नहीं जाने की युवकों को दी नसीहत
नासरीगंज : जमालपुर निवासी राजाराम चौधरी का बेटा बैद्यनाथ चौधरी बुधवार को सउदी अरब से सकुशल घर लौट आया. युवक के आने पर परिजनों में काफी खुशी है. युवक ने इसके लिए डीएम व मिडियाकर्मियों के प्रति अभार व्यक्त किया. गौरतलब है कि युवक 2013 में रोजी-रोटी के लिए दलालों के माध्यम से दो वर्ष के अनुबंध पर सउदी अरब गया था. दो वर्ष का अनुबंध समाप्त होने के बाद जब वह अपने वतन लौटना चाहा, तो वहां के कंपनी वाले डराने धमकाने लगे. साथ ही वेतन देना भी बंद कर दिया. वहां वह वेल्डिंग का काम करता था.
उसकी आप बिती की जानकारी उसके परिजनों को मिली तो इसकी खबर अखबारों में आयी और इसके बाद डीएम अमिनेष कुमार परासर ने इसे गंभीरता से लिया और इस दिशा में पहल शुरू कर दी. इसका परिणाम हुआ कि युवक एक पखवारे के अंदर अपने वतन वापस लौट आया. बुधवार को जैसे ही बैद्यनाथ अपने घर पहुंचा वृद्ध पिता राजाराम चौधरी ने उसे गले लगाकर रोने लगे. रोते हुए उन्होने कहा कि ‘हमार बाबु आ गइलन, इहे हमारा खातिर सब कुछ बाड़न’ भाभी गीता देवी के भी आंखों में आंसू झलकने लगे.
भतीजा शनि, गुड्डू व भतीजी पूनम चाचा के घर लौट आने पर काफी खुश दिखे. पड़ोसी समुंदरी कुंवर बैद्यनाथ से कहती है कि ‘बाबू अब प्रदेश मत जइह, आपन देश सबसे अच्छा बा’ बैद्यनाथ इस बात पर सहमति जताते हुए गांव के नवजवानों की ओर इशारा करते हुए कहा कि अपना देश अपना होता है. और वह अपनी दु:ख भरी कहानी लोगों से बताया. बातचीत के दौरान कहा कि अभी दर्जनों लोग वहां फंसे हुए हैं. यहां दलाल लोग बड़े-बड़े सपने दिखा कर वहां नरक में फंसा देते हैं.
उसने बताया कि वहां बहुत लोगों से ऊंट की सेवा करायी जाती है व बकरी चराने का काम लिया जाता है. जबकि, अनुबंध किसी और काम के लिए होता है. बहरहाल बैद्यनाथ अपने गांव आकर परिजनों के साथ बहुत खुश नजर आ रहा है. इस संबंध में डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि वापस घर लौट आये युवक से विस्तृत जानकारी ली जायेगी.