Advertisement
शिवसागर की जलमीनार बना शोभा की वस्तु, सूखे रह रहे कंठ
दुकानों पर कुछ खाने के बाद ही मिलता है पानी शिवसागर : प्रखंड स्थित जलमीनार शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. इन दिनों प्रखंड मुख्यालय पर दूर-दूर से आये लोगों को पानी को के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है. क्योंकि, प्रखंड मुख्यालय में सिर्फ दो चापाकल है. उस चापाकल पर भी […]
दुकानों पर कुछ खाने के बाद ही मिलता है पानी
शिवसागर : प्रखंड स्थित जलमीनार शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. इन दिनों प्रखंड मुख्यालय पर दूर-दूर से आये लोगों को पानी को के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है. क्योंकि, प्रखंड मुख्यालय में सिर्फ दो चापाकल है.
उस चापाकल पर भी दुकानदारों का कब्जा है. यही नहीं कुछ किसानों का कहना है कि हम लोगों को ब्लॉक में अपने कार्य करने के लिए जब आते हैं, तो पानी पीने के लिए दुकानदार के पास जाते हैं. दुकानदार पानी देने से मना कर देता है. दुकानदारों द्वारा कहा जाता है कि कुछ खाने के बाद ही यहां पर पानी मिल सकती है. प्रखंड के दर्जनों गांव में के लोगों को शुद्ध पानी नसीब नहीं हो पा रहा है. इसके लिए अधिकतर संपन्न लोग अपने घरों में बिजली के मोटर लगाये हैं. लेकिन, गरीब लोगों को पेयजल के लिए तरसना पड़ता है. शिवसागर में स्थित जलमीनार 10 सालों से बन रहा है.
लेकिन, अभी तक इस जलमीनार से लोगों को पानी नसीब नहीं हुआ. समाजसेवी लड्डू शर्मा ने बताया कि पूर्व में पीएचइडी को सूचना दी गयी थी कि गरमी आने से पहले ही जलमीनार को चालु करा दिया जाये. ताकि, लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े. लेकिन, पीएचडी के अधिकारियों की लापरवाही के कारण अभी तक जलमीनार चालू नहीं हो सका. इसके लिए अधिकारियों को दोबारा सूचना दी गयी थी. लेकिन, अधिकारी यह कह रहे हैं कि वहां पर अॉपरेटर को भी भेज दिया गया है.
ताकि, जलमीनार को चालू कर सकें. समाजसेवी ने बताया कि जब भी फोन से बात की जाती है, तो कार्यपालक अभियंता बताते हैं कि जलमीनार तो चालू है. उसका स्टार्टर जला हुआ है. ऑपरेटर को ठीक करने के लिए भेज दिया गया है. दो सप्ताह से ही यह बातें सुनने को मिल रही है. समाजसेवी ने कहा कि जलमीनार नहीं चालू होगा, तो शिवसागर प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement