Advertisement
बोलेरो से कुचल कर बच्ची की मौत
वारिसलीगंज : वारिसलीगंज-खरांठ पथ पर स्थित शेखपुरवा दरियापुर गांव के भोलास्थान के नजदीक रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में शेखपुरवा निवासी नवल यादव की आठ वर्षीय पुत्री सुरूची कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम कर विरोध जताया. जानकारी के अनुसार, बच्ची गांव के भोलास्थान के समीप […]
वारिसलीगंज : वारिसलीगंज-खरांठ पथ पर स्थित शेखपुरवा दरियापुर गांव के भोलास्थान के नजदीक रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में शेखपुरवा निवासी नवल यादव की आठ वर्षीय पुत्री सुरूची कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम कर विरोध जताया. जानकारी के अनुसार, बच्ची गांव के भोलास्थान के समीप बच्चों के साथ खेल रही थी.
इसी बीच खरांठ की ओर से तेज गति से आ रहा बोलेरो बच्ची को रौंदते हुए पार कर गया. इससे बच्ची की मौत घटना स्थल पर हो गयी. ग्रामीणों ने बोलेरो वाहन का पीछा कर वारिसलीगंज बाइपास में पकड़ कर चालक की बेरहमी से पिटाई की तथा वाहन को घटना स्थल पर ले गया. घटना की सूचना मिलने के बाद बीडीओ प्रभात केसरी, थानाध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह, केके मिश्रा आदि पहुंच कर मामले को शांत कराया. मृतका के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक सौंपा गया. बच्ची की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर, चालक श्रवण रविदास का इलाज पुलिस अभिरक्षा में स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement