Advertisement
नोखा में मत पत्रों के छांटने का काम शुरू
नोखा. छठे चरण में 14 मई को होने वाले चुनाव की प्रशासनिक तैयारी की जा रही है. इसमें मत पत्रों को बूथ पर मतदाता संख्या के अाधार पर विखंडति कर बैंडिंग करने का काम किया जा रहा है. सभी 200 मतदान केंद्रों पर कुल छह पद जिला पार्षद, मुखिया, सरपंच, बार्ड सदस्य, पंच, बीडीसी के […]
नोखा. छठे चरण में 14 मई को होने वाले चुनाव की प्रशासनिक तैयारी की जा रही है. इसमें मत पत्रों को बूथ पर मतदाता संख्या के अाधार पर विखंडति कर बैंडिंग करने का काम किया जा रहा है. सभी 200 मतदान केंद्रों पर कुल छह पद जिला पार्षद, मुखिया, सरपंच, बार्ड सदस्य, पंच, बीडीसी के लिए अलग-अलग मत पत्रों की बैंडिंग की जा रही है.
इसमें कुल 14 पंचायत में कुल 223 मुखिया व 75 सरपंच, 20 पदों के लिए पंचायत समिति सदस्य 127 उम्मीदवार, दो सौ पदों पर 497 वार्ड सदस्य व पंच के लिए 229, जिला पार्षद के लिए दो पदों पर, कुल 27 प्रत्याशी नामांकन किये हैं. कुल 448 पदों पर 26 पद रिक्त रह गये. 156 उम्मीदवार निर्विरोध रहे. 268 पदों पर कुल 1178 प्रत्याशियों का कुल एक लाख दो हजार लगभग मतदाता भाग्य का फैसला करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement