24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज चेनारी में तीन बजे तक ही डाले जायेंगे वोट

चेनारी हाइस्कूल में डीएम व एसपी ने चुनाव कर्मियों को दिये टिप्स नक्सल ग्रस्त इलाका होने के कारण सावधानी बरतने का निर्देश चेनारी : चेनारी हाइस्कूल में डीएम अनिमेष पराशर व एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने दूसरे चरण के चुनाव में लगे चुनाव कर्मचारियों को टिप्स दिये. सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी को […]

चेनारी हाइस्कूल में डीएम व एसपी ने चुनाव कर्मियों को दिये टिप्स
नक्सल ग्रस्त इलाका होने के कारण सावधानी बरतने का निर्देश
चेनारी : चेनारी हाइस्कूल में डीएम अनिमेष पराशर व एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने दूसरे चरण के चुनाव में लगे चुनाव कर्मचारियों को टिप्स दिये. सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि हर हाल में भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराएं. चुनाव एकदम निष्पक्ष होना चाहिए. चेनारी नक्सल प्रभावित इलाके हैं.
यहां तीन बजे तक ही वोटिंग होगी. पंचायत चुनाव में पारदर्शिता बरतें. ऐसे आप किसी के रिश्तेदार हो सकते हैं. लेकिन, अभी आप चुनाव ड्यूटी निभा रहे हैं. गांव में किसी के घर जाना व उसके पक्ष में काम करना आपके हित में नहीं होगा. आपके ऊपर कार्रवाई भी की जा सकती है. पेट्रोलिंग पार्टी, मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी आपसी संबंध बनाये रखे. एसपी ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाके में पुल-पुलिया को ध्यान में रखते हुए हर बिंदुओं पर ध्यान रखें. आप सतर्कता बरतें सुबह में हर हाल में बैलेट बॉक्स लेकर संग्रह केंद्र पहुंचे. बूथों पर इस बार दो-दो महिला कांस्टेबल तैनात किया जायेगा.
खासकर पुलिस पदाधिकारी बूथ के अंदर गयी. महिलाओं को आप बाहर नहीं निकाले उसके लिए महिला पुलिस को तैनात किया गया है. मौके पर एडीशनल एसपी सरोज सुशांत, मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र पांडेय, डीहरी डीएसपी, एसडीएम अमरेंद्र कुमार, एसडीपीओ आलोक रंजन, इंद्रपुरी थाना अध्यक्ष पंकज सैनी, थाना प्रभारी संजीत कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें