36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता परेशान, नेताओं का जनसंपर्क जारी

शिवसागर (रोहतास) : पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पंचायतों में जनता के दरवाजे पर नेताओं के पहुंच से मतदाता खासे परेशान दिख रहे हैं. कूल 16 पंचायतों में मात्र मुखिया जैसे मलाईदार पद के लेकर उम्मीदवारों की लंबी कतार है. इसके लिए 193 उम्मीदवार अपने आप को मुखिया पद के योग्य समझ कर दिन-रात जनता […]

शिवसागर (रोहतास) : पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पंचायतों में जनता के दरवाजे पर नेताओं के पहुंच से मतदाता खासे परेशान दिख रहे हैं. कूल 16 पंचायतों में मात्र मुखिया जैसे मलाईदार पद के लेकर उम्मीदवारों की लंबी कतार है. इसके लिए 193 उम्मीदवार अपने आप को मुखिया पद के योग्य समझ कर दिन-रात जनता को नब्ज टटोलते नजर आते हैं. लेकिन, जनता की मंशा को देख कर बदलाव अस्पष्ट नजर आ रहा है. जनता की खामोशी उम्मीदवारों के लिए बेचैनी है.
कई उम्मीदवार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात में मजदूरी को छोड़कर उम्मीदवार, तो बने लेकिन फिर जनता के रूप देख कर वापस जाने को मजबूर होंगे. प्रखंड में मुखिया पद से सबसे ज्यादा मोहम्मदपुर पंचायत में उम्मीदवारों की फौज खड़ी है. इससे जनता को रात में भी सोना दुश्वार हो गया है. भले ही चुनाव जीतने के बाद और उम्मीदवार प्रत्याशी क्षेत्र में नजर नहीं आते हैं. लेकिन, पंचायत चुनाव की बिगुल फूंके जाते हैं. प्रत्याशियों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया. पांव फटने के साथ ही लोगों के घरों पर प्रत्याशी की दस्तक शुरू हो जाती है. सुबह से लेकर शाम तक आजकल एक ही रट है.
भाई जी ध्यान रखिएगा. पांच साल जानता जागती थी, तो उनका दर्शन सड़कों व नालियों में पसरी गंदगी से होती थी. अब उनका सामना प्रत्याशियों से हो रहा है. सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में जमकर प्रचार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें