प्रधान सचिव ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को काम में तेजी लाने को कहा.
सासाराम (रोहतास) : शुक्रवार को प्रधान सचिव ने सभी विभागों का वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर सभी विभागों की समीक्षा की. इसमें स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में दवा व मरीजों के उपचार की जानकारी ली. साथ ही जिले में चल रही पानी की समस्या की समीक्षा करते हुए पीएचइडी के कार्यपालक पदाधिकारी को कड़ा रूख अपनाते हुए निर्देश दिया कि जो चापाकल नहीं चल रहे है, उसे जल्द 12 घंटों में ही चालू करें. साथ ही जिले के सभी गांवों में टैंकर द्वारा पानी पहुंचाने की व्यवस्था करें.
अल्पसंख्यक कल्यण विभाग की समीक्षा में अतिरिक्त कमरे को निर्माण की जानकारी ली. इसके अलावा मनरेगा, पथ निर्माण आदि की समीक्षा की. बीडीओ काॅन्फ्रेंसिंग हॉल में डीडीसी हाशिम खां, सिविल सर्जन विजय कुमार सिन्हा, पीएचइडी कार्यपालक अभियंता राम आयोध्या ठाकुर, विद्युत कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य अभियंता आदि पदाधिकारी मौजूद थे.