28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

दिनारा (रोहतास) : घोड़वछ टोला में आग लगने से कई घर जल कर राख हो गये. ग्रामीणों के अनुसार दिन के दो बजे यह घटना हुई. ग्रामीणों का कहना है कि आग लगने कारण ट्रांसफॉर्मर से निकला एलटी तार है. एलटी तार मे शाॅर्ट शर्किट होने से अवध बिहारी राय की मड़ई नुमा मकान में […]

दिनारा (रोहतास) : घोड़वछ टोला में आग लगने से कई घर जल कर राख हो गये. ग्रामीणों के अनुसार दिन के दो बजे यह घटना हुई. ग्रामीणों का कहना है कि आग लगने कारण ट्रांसफॉर्मर से निकला एलटी तार है.
एलटी तार मे शाॅर्ट शर्किट होने से अवध बिहारी राय की मड़ई नुमा मकान में आग पकड़ लिया. देखते ही देखते तेज हवाओं के चलते आग सोचने का भी समय नही दिया. अवध विहारी राय का परा घर सहित अन्य घरों में भी आग पकड़ लिया. ग्रामीणों के अनुसार, अवध बिहारी राय, ओम प्रकाश राय, सजन राय, भजन राय, जंगबहादुर राय, रामजी राय, बबन राय, लालजी राय, ज्वाला राय के घरों में आग पकड़ लिया. इससे ग्रामीण अरविंद कुमार सिंह के मुताबिक लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गया.
पीड़ित परिवार के अनुसार आग नकदी पैसा को भी अपने चपेट में ले लिया. वहीं, लाल मोहर सिंह गेहूं जल गया. ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बावजूद दमकल की एक गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची वह भी एक घंटा बाद. तब तक आग काफी शक्तीशाली हो गया और कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. घोड़वछ निवासी ललन राय की घर में लड़का का शादी था. घर में खुशियों का माहौल था पर आग ने सारी खुशियां ही जला डाली. सारा अरमान जल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें