Advertisement
दस्तावेज नवीसों ने बंद रखा काम
एक दिन में ही सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का हुआ नुकसान पूरे प्रदेश के दस्तावेज नवीस दो दिनों की हड़ताल पर गये सासाराम (कोर्ट) : बिहार दस्तावेज नवीस संघ से संबंध रोहतास जिला दस्तावेज नवीस संघ ने बुधवार को जिला निबंधन कार्यालय के समक्ष दो दिवसीय कलमबंद धरना शुरू किया. दस्तावेज नवीस संघ […]
एक दिन में ही सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का हुआ नुकसान
पूरे प्रदेश के दस्तावेज नवीस दो दिनों की हड़ताल पर गये
सासाराम (कोर्ट) : बिहार दस्तावेज नवीस संघ से संबंध रोहतास जिला दस्तावेज नवीस संघ ने बुधवार को जिला निबंधन कार्यालय के समक्ष दो दिवसीय कलमबंद धरना शुरू किया. दस्तावेज नवीस संघ अपनी पांच सूत्री मांगों में ले कर यह शुरू किया है. मांगों में सरकार द्वारा लेखक कल्याण कोष की स्थापना करने, दस्तावेज लेखकों के पारिश्रमिक निर्धारित करने, प्रशिक्षु दस्तावेज लेखकों को बिना शर्त दस्तावेज लेखक अनुज्ञप्ति लागू करने व दस्तावेज लेखकों की व्यवस्था करने की मांग शामिल है.
उन्होंने बताया कि बिहार के 122 निबंधन कार्यालय में निबंधन पूर्ण रूप से बंद है. केवल सासाराम निबंधन कार्यालय में कार्य नहीं होने से लाखों रुपये के राजस्व की क्षति सरकार को हुई है. एक भी निबंधन चालान जमा नहीं हुआ है. आप स्वत: अंदाजा लगा सकते हैं कि पूरे बिहार के निबंधन नहीं होने से सरकार को कितने राजस्व की क्षति हुई होगी.
इतना ही नहीं ऑन लाइन निबंधन लागू होने से इससे जुड़े हजारों परिवार के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. धरना पर बैठे दस्तावेज लेखकों में रामकृष्ण सिंह, राम नारायण सिंह यादव, कपिल मुनि तिवारी, राम अशीष शर्मा, राम लखन सिंह विद्यार्थी, बाबू लाल रजक, सूरज कुमार सोनी, सत्येंद्र सिंह, विजय कांत तिवारी, श्याम नारायण पाठक, बिहारी यादव, महेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, बृजनंदन प्रसाद, रामाशंकर तिवारी, निर्मल तिवारी, परमहंस सिंह, विनोद सिंह, गिरिजा दुबे, गुलाब प्रसाद, विजय शंकर पाल आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement